सलमान खान में जादू है: मावरा हुसैन

इमेज स्रोत, parul gossain
- Author, सुप्रिया सोग्ले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री मावरा हुसैन का कहना है कि बॉलीवुड में किसी खान के साथ डेब्यू करना सफलता की गारंटी नहीं है.
बीते सालों में कई पाकिस्तानी मूल के कलाकार बॉलीवुड में आए हैं. इन कलाकारों में मीरा, वीना मलिक, अली ज़फर, फ़वाद खान, हुमैमा मलिक, माहिरा खान के बाद अब मावरा हुसैन का भी नाम शामिल हो गई हैं.
मावरा फ़िल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. इस फ़िल्म में वो अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ इश्क़ लड़ाती नज़र आएंगी .
नए अभिनेता के साथ करियर शुरू करने के फैसले को सही ठहराते हुए 23 वर्षीय अभिनेत्री कहती हैं, ''किसी खान के साथ डेब्यू करने से बॉलीवुड में हिट होने की सौ प्रतिशत गारंटी नहीं होती है ''.

हालांकि, वो मानती हैं कि उन्हें बॉलीवुड आने में थोड़ी देरी हो गई.
वीजे और टेलीविज़न अभिनेत्री रही मावरा कहती हैं, ''नए अभिनेता के साथ बेहतरीन स्क्रिप्ट मिली है और उसे सिर्फ़ इसलिए छोड़ दूं क्योंकि उसमे खान नहीं हैं? यह तो अपना नुकसान करना ही होगा ".
वो आगे कहती हैं कि फ़िल्म हिट होने का ना तो कोई फिक्स्ड तरीका है और ना ही कोई गारंटी.

इमेज स्रोत, Parul Gossain
मावरा ख़ुद को सलमान खान की फैन बताते हुए कहती हैं, ''मै सलमान खान के साथ काम करना चाहती हूं, उनमें एक जादू है. वैसे तो तीनों खान बेहतरीन हैं और उनकी आपस में तुलना नहीं की जा सकती है''.
खान तिकड़ी के अलावा मावरा को रणबीर कपूर भी बेहद पसंद हैं. वो खुद को रणबीर की दीवानी बताते हुए कहती हैं, "जब मैं अपना पहला टीवी सीरियल कर रही थी, तब 'रॉकस्टार' फ़िल्म आई थी. तभी मुझे लगा की मुझे भी इस स्तर का अभिनय करना है.''
मावरा, रणबीर को ऑल राउंडर अभिनेता मानती हैं और जल्दी ही उनके साथ स्क्रीन साझा करने की उम्मीद भी जताती हैं.
मावरा कहती हैं, "हमारे उपमहाद्वीप में प्रतिभा की भरमार है, लेकिन प्लेटफॉर्म्स की कमी है. भारतीय अभिनेत्रियों में से प्रियंका चोपड़ा एक एसी अभिनेत्री हैं जो लीक से हटकर काम करती हैं."

मावरा बताती हैं कि प्रियंका से प्रेरित होकर ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. वो आगे कहती हैं, ''अभिनेत्रियां प्रियंका चोपड़ा की तरह होनी चाहिए, जो बिना सीमा में बंधे अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं.''
विनय सप्रू और राधिका राव की निर्देशित फ़िल्म 'सनम तेरी कसम' 5 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












