सिर्फ़ जिम जाने से नहीं बनती बॉडी: सलमान

अपनी आने वाली फ़िल्म 'सुलतान' के लिए शरीर पर कड़ी मेहनत कर रहे अभिनेता सलमान खान का कहना है कि 'बॉडी बिल्डिंग सिर्फ जिम जाने से नहीं होती.'
अगली फ़िल्म में पहलवान का किरदार निभा रहे सलमान इन दिनों अपने शरीर पर खास ध्यान दे रहे हैं.
मुंबई में हुई एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान सलमान ने कहा, "आप जिम जा कर अच्छी बॉडी नहीं बना सकते. उसके लिए आपको जिम के बाहर भी कड़ी मेहनत और अनुशासन की ज़रूरत होती है."

इमेज स्रोत, yashraj films
वो आगे कहते हैं, "आप रोज़ ज़्यादा से ज़्यादा 2 घंटे जिम जा सकते हैं. लेकिन उसके बाद आपको एकाग्रता से अपने शरीर को स्वस्थ करने पर ध्यान देना होगा."
सलमान का मानना है कि आजकल युवाओ को बॉडी बिल्डिंग का नशा हो गया है लेकिन वो कहते हैं कि अपने शरीर का ध्यान रखना भी उतना ही ज़रूरी है.

इमेज स्रोत, anushka twitter page
यशराज बैनर की फ़िल्म 'सुलतान' के लिए मुख्य अभिनेत्री की तलाश भी अब ख़त्म हो गई है.
हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ये जानकारी दी कि वो ही फ़िल्म 'सुलतान' की मुख्य अभिनेत्री होंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












