क्या इस बार मिलेगा लियोनार्डो को ऑस्कर

इमेज स्रोत, Getty
लियोनार्डो डि कैप्रियो अभिनीत फ़िल्म 'द रेवेनेंट' को ऑस्कर के लिए 12 नामांकन मिले हैं, जबकि 'मैड मैक्स फ़्यूरी रोड' को 10 नामांकन मिले हैं.
दोनों फ़िल्मों के साथ 'द बिग शॉर्ट', 'ब्रिज ऑफ़ स्पाइज़', 'ब्रुकलिन', 'द मार्शियन' और 'रूम एंड स्पॉटलाइट' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए नामांकित किया गया है.
खास बात यह कि इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री की दौड़ में सिर्फ़ गोरे कलाकार ही शामिल हैं.
पिछले साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड जीतने वाले ऐडी रेडमेन इस बार लियोनार्डो डि कैप्रियो को चुनौती दे रहे हैं.
शार्लोट रैंपलिंग सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री जबकि केट विंसलेट सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की दौड़ में शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AP
लियोनार्डो डि कैप्रियो इससे पहले चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित हो चुके हैं, लेकिन अभी उनका अवॉर्ड जीतना बाक़ी है.
'द मार्शियन' के लिए अभिनेता मैट डेमन भी ऑस्कर के लिए नामांकित किए गए हैं.
वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ब्रितानी अदाकारा शार्लोट रैंपलिंग का मुक़ाबला 'केरोल' के लिए केट ब्लेंशेट, 'रूम' के लिए ब्राय लार्सन, 'ब्रुकलिन' के लिए साओर्से रोनन और 'जॉय' के लिए जेनिफ़र लारेंस से है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












