गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2015 के दावेदार

रेडमेइन और कंबरबैक

इमेज स्रोत,

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2015 के मजबूत दावेदारों में ब्रिटेन के सितारे बेनेडिक्ट कंबरबैच, एडी रेडमेन और और फ़ेलिसिटी जोन्स का नाम सामने आया है.

72वां गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 11 जनवरी को बेवर्ली हिल्स में दिया जाएगा.

<link type="page"><caption> पुरस्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/01/120116_golden_globe_va" platform="highweb"/></link> के लिए बेस्ट एक्टर (ड्रामा) की श्रेणी में कंबरबैच, रेडमेन और साथी कलाकार ब्रिटन डेविड ओयेलोवो को नामित किया गया है.

कंबरबैक एलन ट्युरिंग

इमेज स्रोत, AP

जबकि बेस्ट एक्टरेस (ड्रामा) के लिए फ़ेलिसिटी जोन्स को नामांकित किया गया है.

फ़ेलिसिटी जोन्स विश्व विख्यात वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग पर बनी फ़िल्म 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में एडी रेडमेन की सह-अदाकारा हैं.

एडी रेडमेन ने इस फ़िल्म में स्टीफ़न हॉकिंग्स का किरदार निभाया है.

नामांकित फिल्में

स्टीफन की पूर्व पत्नी

इमेज स्रोत, Reuters

बेनेडिक्ट कंबरबैच ने 'द इमिटेशन गेम' में ब्रिटेन के गणितज्ञ एलन ट्युरिंग की भूमिका निभाई है.

इसी फ़िल्म के लिए अदाकारा किएरा नाइटली को <link type="page"><caption> सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/01/110117_golden_globe_skj" platform="highweb"/></link> के कैटेगरी में नामित किया गया है.

'द इमिटेशन गेम' गणित के सरताज एलन ट्युरिंग के बारे में हैं जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में अटूट माने जाने वाले कोड का पता लगाया था.

गोल्डन ग्लोब नामांकन

इमेज स्रोत, AP

72वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए कुछ बेहतरीन फ़िल्मों को भी नामांकित किया गया है.

इसमें बर्डमैन को सबसे ज्यादा 7, ब्यॉयहुड को 5, द इमिटेशन गेम को 5, गॉन गर्ल, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, सेलमा और द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग को 4 नामांकन मिले हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>