राम रहीम की नक़ल उतारने पर किकू की गिरफ़्तारी

इमेज स्रोत, colors
हास्य अभिनेता और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पलक की भूमिका निभाने वाले किकू शारदा को गुरमीत राम रहीम सिंह की नक़ल उतारने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.
उन्हें हरियाणा पुलिस ने मुंबई से गिरफ़्तार कर कैथल में चीफ़ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया. जिसके बाद किकू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
राम रहीम के समर्थकों ने किकू के ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कराया था. इसके मुताबिक़ एक टीवी शो में किकू ने ख़ुद को राम रहीम के तौर पर पेश करते हुए उनकी नक़ल उतारी था.
ये मामला 31 दिसंबर, 2015 को गुरमीत राम रहीम सिंह के कुछ समर्थकों ने दर्ज कराया था. किकू पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें किसी धार्मिक मान्यता या भावना को आहत करने पर कार्रवाई की जाती है.

इमेज स्रोत, everyday media
हालांकि किकू ने अपने ट्वीट में इस नक़ल के लिए माफ़ी भी मांगी थी, उन्होंने कहा था कि उन्होंने ये नक़ल किसी दुर्भावना से नहीं की थी.
किकू शारदा ने ये भी कहा कि उनका उद्देश्य बस लोगों का मनोरंजन है और किसी की भावना को आहत करना नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








