बाबा राम रहीम को 'बिग बॉस' से ऑफ़र मिला

इमेज स्रोत, everyday media
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान का कहना है कि उन्हें रिएल्टी शो 'बिग बॉस' के घर में जाने का ऑफ़र मिला है.
बीबीसी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे मेरी कंपनी वालों ने बताया कि 'बिग बॉस' के प्रोडक्शन हाऊस वाले चाहते हैं कि मैं उनके शो में आऊं. लेकिन हम जाएं कैसे?"
"शो के नियम अनुसार वहां से बाहर नहीं जा सकते. हमारे यहाँ तो रोज़ाना नौजवान हमसे मिलने आते है अपनी तकलीफ़ें लेकर."
जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने जा रहे राम रहीम कहते हैं कि उन्होंने अभी तक बिग बॉस को ना नहीं कहा है.
बिग बॉस के नौवें सीज़न को भी बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान होस्ट करेंगे.

इमेज स्रोत, everyday media
एमएसजी 2
बाबा राम रहीम की पिछले साल आई फिल्म 'एमएजजी - द मेसेंजर' दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई, लेकिन इससे उनके हौसले कमज़ोर नहीं पड़े हैं.
अब वो फ़िल्म का दूसरा भाग 'एमएसजी 2, द मैसेंजर' लेकर आ रहे है. वो बताते हैं कि इसमें आदिवासियों के मुद्दे उठाए जाएंगे.
वो कहते है "फ़िल्म की कहानी हमारी सच्ची घटना पर आधारित है. साल 2000 में हमने आदिवासियों के साथ डेढ़ साल तक वक्त बिताया था. फ़िल्म के एक्शन और स्टंट काल्पनिक है, सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के लिए जोड़े गए है."

इमेज स्रोत, everyday media

इमेज स्रोत, everyday media
फ़िल्म में अपने स्टंट्स की हॉलीवुड से बराबरी करते हुए वे कहते है "जब हीरो हवाई जहाज़ को चिड़िया की तरह रोक कर ज़मीन पर रख सकता है (सुपरमैन), एक्सप्रेस ट्रेन को हाथ से रोक सकता है (स्पाइडरमैन ) तो हम तो सिर्फ़ हाथी को उठाकर ही रख रहे है. ये तो फ़िल्मी दुनिया है हमें नहीं लगता कि ये कोई बड़ी चीज़ हैं."
इस फ़िल्म में एक बार फिर बाबा गुरमीत राम रहीम अभिनेता, निर्देशक, संगीतकार, गीतकार, ऐक्शन डायरेक्टर और कोरियोग्राफर भी बने है.
यह फ़िल्म 18 सितंबर को रिलीज़ होगी.
'अच्छे दिन आएंगे'

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT
बाबा राम रहीम ने चुनाव के दौरान लोगों से आग्रह किया था की वे मोदी सरकार को समर्थन दें, लेकिन क्या वो मोदी सरकार से संतुष्ट हैं?
इस सवाल पर वो कहते है "जिस तरह विदेशों से निवेश लाने की कोशिश की जा रही है ताकि देश की प्रगति हो, वह निवेश गाँव और शहर तक नहीं पहुच पा रहा है."
"इसीलिए जो परिणाम आना चाहिए वह नहीं आ रहा, पर हमें अभी भी उम्मीद है कि अच्छे परिणाम आएंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












