वो अभिनेत्री दिवाली पर सोना ज़रूर ख़रीदती

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
फ़िल्मी चकाचौंध में रहने वाले बॉलीवुड के कलाकार अलग-अलग तरह से दिवाली मनाते हैं. कुछ का अंदाज़ ख़ास है.
सलमान ख़ान: बॉलीवुड के दबंग ख़ान की 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज़ हो रही है दर्शकों के लिए तोहफ़े के तौर पर, वहीं वो फ़ैन्स से तोहफ़े में तारीफ़ चाहते हैं.
सलमान कहते हैं, "मैं अपने लिए तो कुछ नहीं ख़रीदता लेकिन घर में अगर कोई कुछ मांगता हैं तो खरीद देता हूँ."

इमेज स्रोत, AFP
किरण राव/आमिर ख़ान: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान दिवाली साधारण तरीके से मनाना पसंद करते हैं.
उनकी पत्नी और फ़िल्म निर्माता किरण राव कहती हैं, "हम कुछ महंगा या विशेष नहीं खरीदते लेकिन अपने बेटे आज़ाद के लिए नए कपड़े ज़रूर खरीदते हैं."

विद्या बालन: 'कहानी', 'डर्टी पिक्चर' जैसी फ़िल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन को दिवाली का त्योहार बेहद पसंद हैं.
वे कहती हैं, "मुझे दिवाली बहुत पसंद हैं और मैं अपने साथ-साथ परिवार के लोगों के लिए भी तोहफ़े ज़रूर खरीदती हूँ."

इमेज स्रोत, Hoture Images
रितेश देशमुख: बॉलीवुड में अभिनय के साथ साथ मराठी फ़िल्मों के निर्माता बनें रितेश देशमुख हंसते हुए कहते हैं, "सोना बहुत महंगा हो गया हैं इसलिए अभी खरीदने का सोचा नहीं लेकिन कुछ ना कुछ तो ज़रूर खरीदना पड़ेगा."

रवीना टंडन: 90 के दशक कि मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन दिवाली और धनतेरस का पर्व धूम-धाम से मनाती हैं.
वे कहती हैं, "मुझे परंपरागत तरीके से त्योहार मनाना पसंद हैं, मैं सोने के गहने खरीदतती हूँ क्योंकि धनतेरस के पर्व पर सोने की खरीदी करना शुभ माना जाता हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












