बॉलीवुड में घर-घर पधारे 'गणपति बप्पा'

देश के कई हिस्सों में गणेश उत्सव की धूम मची है. बॉलीवुड सितारे भी इस धूमधाम से पीछे नहीं हैं.

हर साल की तरह सितारों ने गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई.

अभिनेता नाना पाटेकर ने गुरुवार को घर पर गणपति की स्थापना की. हाल ही में सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के किसानों की मदद के लिए नाना पाटेकर आगे आऐ थे.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान ने भी त्योहार में हिस्सा लिया. गणेश की प्रतिमा देखने उनके क़रीबी मित्र और परिवार के सदस्य उनके घर पहुंचे.

अपनी आने वाली फ़िल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की टीम के साथ निर्देशक मधुर भंडारकर भी गणपति के दर्शन करने पहुंचे और फ़िल्म की कामयाबी की दुआ मांगी.

काफी अर्से से फ़िल्मों से दूर रहे अभिनेता सोनू सूद ने भी अपने घर पर गणपति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की.

इमेज स्रोत, bbc
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता जीतेंद्र ने भी हर वर्ष की तरह अपने घर गणपति विराजे .

काफी समय बाद मीडिया के सामने आई अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी गुरुवार सुबह गणपति की पूजा की.

अपने पिता के साथ नज़र आए अभिनेता नील नितिन मुकेश भी गणपति का आशीर्वाद लेने मुंबई के अंधेरी इलाके में पहुंचे.

अभिनेता विवेक ओबरॉय ने भी अपने परिवार के साथ गणपति का धूमधाम से स्वागत किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</bold>)












