ब्रिटेन में शेक्सपियर, भारत में सलीम-जावेद

इमेज स्रोत, supriya
- Author, सुप्रिया सोग्ले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
मुन्नाभाई सिरीज़ और थ्री इडियट्स जैसी फ़िल्मों के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी मानते हैं कि "जिस तरह ब्रिटेन में शेक्सपियर हैं ठीक उसी तरह बॉलीवुड में सलीम-जावेद की ज़ोड़ी हैं."
अपने एक तजुर्बे का ज़िक्र करते हुए राजकुमार हिरानी कहते हैं, "मैं पिछले वर्ष ब्रिटेन में कुछ भारतीय नागरिकों के साथ सफ़र कर रहा था जब उनमें से एक ने गाइड से शेक्सपियर के बारे में पूछा तो गाइड ने विनम्रता से मुस्कुराते हुए कहा जिस तरह भारत में सलीम-जावेद हैं ठीक उसी तरह ब्रिटेन में शेक्सपियर हैं."

गुरुवार से शुरू हुए मुंबई फ़िल्म फ़ेस्टिवल में मशहूर लेखक जोड़ी सलीम ख़ान और जावेद अख़्तर को 'एक्सिलेंस इन सिनेमा' अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
हालांकि सलीम खान ख़राब तबियत की वजह से पुरस्कार लेने नहीं आ सके लेकिन जावेद अख़्तर वहां मौजूद थे.

इमेज स्रोत, AFP
जावेद अख़्तर ने कहा कि दोनों का साथ "कुछ 14-15 साल ... रहा."
उन्होंने कहा कि जब दोनों 1965 में मिले थे तब वो ग्रजुऐट होकर मुंबई पहुंचे थे.

फ़ेस्टिवल का उद्घाटन करने पहूंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस ने कहा कि "फ़ेस्टिवल की शुरूआत मुंबई के गेट ट वे ऑफ इंडिया से हुई थी."

उन्होंने वहां मुंबई हमले का ज़िक्र किया और कहा कि "दुनियां को इस समारोह से संदेश जाता है कि मुंबई बिना किसी डर के हर जश्न मना सकता है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












