किशोर के ज़्यादा करीब है मेरी गायकी

- Author, आयुष देशपांडे
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड संगीत से काफ़ी समय से दूर रह रहे सोनू निगम अब राष्ट्र गीत के एक नये अवतार के साथ सामने आ रहे है.
स्वतंत्रता दिवस के पास आते ही हर साल कोई ना कोई संगीतकार राष्ट्र गीत 'जन-गण-मन' के साथ कुछ ना कुछ प्रयोग करते दिखते हैं और इस बार सोनू निगम 12 अन्य गायकों के साथ ऐसा करते नज़र आएंगे.
'जन गण मन' के इस नए वर्ज़न के अलावा भी सोनू निगम से कई मुद्दों पर बात की बीबीसी हिंदी ने.
'4 दिन के गायक'

इमेज स्रोत, ayush
जिस तरह फ़िल्म के निर्देशन में बढ़ती तकनीक ने सहयोग दिया है उसी तरह संगीत को भी तकनीक की वजह से काफ़ी मदद मिली है.
सोनू का मानना है की आज बढ़ती तकनीक की वजह से आप किसी गायक की ग़लतियाँ छुपा सकते है.
वे आगे बताते है " कभी-कभी कम रियाज़ करने वालो को भी अच्छा गाना मिल जाता है और जिसने काफ़ी रियाज़ किया होता है वह निराश हो जाता है."

इमेज स्रोत, ayush
अरीजित सिंह, अंकित तिवारी जैसे गायकों का नाम लिए बिना सोनू ने कहा कि तकनीक़ के चलते नए गायकों को मौका मिल रहा है लेकिन गायकी का यह दौर और ऐसे गायक लंबे समय तक बॉलीवुड में नही टिकेंगे.
किशोर के करीब

हाल ही में हिंदी फ़िल्म जगत के दो दिग्गज गायकों मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार की पुण्यतिथि और जन्मतिथि बीती है.
सोनू निगम को अक्सर इन दोनों ही गायकों की परछाई कहा जाता है ऐसे में सोनू खुद को किसके ज़्यादा करीब पाते हैं ?
वे कहते है, "रफ़ी साहब और किशोर जी की कुछ बातें हैं जो मुझमे न जानें कैसे आ गयी, किशोर कुमार जी का जो आज़ाद अंदाज़ है वो मुझे बहुत पसंद है और हम दोनो एक ही राशि के हैं."
सोनू ने किशोर कुमार से जुड़ी अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया "मैं लगभग 4 साल का था जब मैने किशोर दा के गाने पर पहली बार हरकत ली थी,वह गाना फ़िल्म 'दूर गगन की छांव में' का 'आ चल के तुझे मे ले के चलूं एक ऐसे गगन के तले..' था".
बॉलीवुड और बेटा

इमेज स्रोत, sonu nigam
90 के दशक मे शाहरुख ख़ान पर फिल्माए गए लगभग हर गाने मे आप सोनू निगम की आवाज़ सुन सकते थे वहीं आज ये आवाज़ कहीं गायब सी हो गयी है.
इस बात पर सोनू हंसते हुए कहते हैं "में कहीं गायब नही हुआ हूं बस अपने विदेशी टूर पर थोड़ा ज़्यादा व्यस्त हूं, और मुझे ज़्यादा सोशल मीडिया पर अपने बारे में बताना भी पसंद नही है, इसिलिए अपने रियाज़ में व्यस्त रहता हूं."
वहीं सोनू के 8 वर्षीय बेटे नीवान भी गायकी की राह पर थे और उनका गाया 'कोलावेरी डी' बहुत लोकप्रिय हुआ था, आजकल नीवान कहां हैं इसके जवाब में सोनू ने कहा, "वो अभी बहुत छोटा है और हम अभी से उस पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते, जब वो करियर चुनने लायक होगा तो चुन ही लेगा."
फ़िलहाल सोनू जन गण मन के इस नए वर्ज़न के अलावा अपने आने वाले एक निजी एलबम के प्रोडक्शन में व्यस्त है जो 15 अगस्त को ही रीलीज़ होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












