ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र..

इमेज स्रोत, AMIT KUMAR
मशहूर गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर बीबीसी के पाठकों ने बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पेज पर किशोर के गाए अपने पसंदीदा गाने चुने.
जिन 10 गानों को लोगों ने सबसे ज़्यादा पसंद किया वो इस तरह से हैं.
1. ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र (फ़िल्म: सफ़र)
2. ज़िंदगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मुक़ाम (फ़िल्म: आपकी कसम)
3. तेरी दुनिया से होके मजबूर चला (फ़िल्म: पवित्र पापी)
4. मुसाफ़िर हूं यारो (फ़िल्म: परिचय)
5. रिम-झिम गिरे सावन (फ़िल्म: मंज़िल)
6. चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना ((फ़िल्म: चलते-चलते)
7. मेरे सामने वाली खिड़की में (फ़िल्म: पड़ोसन)
8. ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना (फ़िल्म: अंदाज़)
9. वो शाम कुछ अजीब थी (फ़िल्म: ख़ामोशी)
10. रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो जाएगा (मुक़द्दर का सिकंदर)
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












