'किशोर दा ने हर स्टाइल के गाने में कमाल किया'

इमेज स्रोत, RPG
बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार का आज 86वां जन्मदिन है.
किशोर कुमार की याद में उनके बेटे अमित कुमार ने कहा, "मेरी तबियत ठीक नहीं है, डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है."
हालांकि वे फिर भी बोले, "बाबा (किशोर) बीमारी में भी उतने ही एनर्जेटिक रहते थे और आजकल के गायक या परफ़ॉर्मर किशोर दा की एनर्जी का आधा भी नहीं लगा पाते."

इमेज स्रोत, Kiran Shantaram
किशोर कुमार की याद में अमित मुंबई में एक ख़ास शो करने वाले हैं लेकिन अब उसमें भी दूसरे सिंगर्स ही ज्यादातर स्टेज संभालेंगे.
उदित नारायण किशोर को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं.
उदित नारायण ने बीबीसी से कहा, "किशोर कुमार लीजेन्ड्री सिंगर थे. उन्होंने लाज़वाब काम किया. हम सभी के लिए प्रेरणा थे. उनका किसी भी स्टाइल का गाना सुनकर "वाह" निकल जाता है. जब तक दुनिया है, तब तक उनकी आवाज़ का जादू रहेगा. उनका किया काम कानों में गूंजता रहता है. एक से बढ़कर एक गाना गाया है किशोर दा ने."
किशोर की याद में मुंबई में होने वाले इस शो में किशोर दा के परिवार के कई सदस्य मौजूद रहेगें और किशोर दा कि नगमों के साथ साथ उनके जीवन से जुड़े कुछ खट्टे मीठे पलों को भी याद किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












