10 बड़ी रीमेक फ़िल्में, जो हिट रहीं

इमेज स्रोत, spice
भारतीय सिनेमा इतिहास की अब तक की सबसे महँगी फ़िल्म 'बाहुबली' शुक्रवार को रिलीज़ हुई है.
फ़िल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने इसे तीन साल में तैयार किया है. शानदार विजुअल्स इफेक्ट्स की वजह से यह चर्चाओं में रही है.
वैसे दक्षिण की फिल्मों का बॉलीवुड में या बॉलीवुड फ़िल्मों का दक्षिण में रीमेक नई बात नहीं है. बीबीसी ने डाली एक नज़र कुछ ऐसी फ़िल्मों पर जो अन्य भाषाओँ में भी रिलीज़ हुई हैं.
1. सिंघम

इमेज स्रोत, rohit shetty films
वर्ष 2011 में आई फ़िल्म 'सिंघम' वर्ष 2010 में बनी तमिल फ़िल्म 'सिंघम' की रीमेक थी. रोहित शेट्टी की ये फ़िल्म हिंदी के साथ मराठी में भी रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब फ़िल्मों में भी शुमार रही.
2. वांटेड

इमेज स्रोत, universal
सलमान ख़ान स्टारर वर्ष 2009 में आई एक्शन क्राइम थ्रिलर 'वांटेड' तमिल फ़िल्म 'पोकिरी' की रीमेक थी. इस फ़िल्म ने भी कमाई के लिहाज़ से बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड तोड़े.
3. गजनी

इमेज स्रोत, spice
आमिर ख़ान की फ़िल्म 'गजनी' भी इसी नाम से वर्ष 2005 में तमिल में आई फ़िल्म की रीमेक है. यह दोनों फ़िल्में ही एआर मुरुगदास ने ही बनाई थी और यह अंग्रेज़ी फ़िल्म 'मोमेंटो' से अडॉप्ट की गई थी.
4. बॉडीगार्ड
वर्ष 2011 में आई सलमान ख़ान स्टारर फ़िल्म 'बॉडीगार्ड' भी इसी नाम से आई मलयालम फ़िल्म की रीमेक थी. दोनों फिल्मों को सिद्दीक़ी ने निर्देशित किया था.
5. साथिया

इमेज स्रोत, AFP
रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय अभिनीत फ़िल्म 'साथिया' मणिरत्नम की तमिल फ़िल्म 'अलेपायूथे' की रीमेक थी. शाद अली ने इसका निर्देशन किया था.
6. भूलभुलैया

इमेज स्रोत, AFP
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'भूल भुलैया' वर्ष 2007 रिलीज़ हुई थी. यह फ़िल्म वर्ष 1993 में आई मलयालम फ़िल्म 'मनिचित्रताज़हु' की रीमेक थी. इसके बाद फ़िल्म की 'चंद्रमुखी' नाम से तमिल रीमेक भी बनी.
7. राउडी राठौर

इमेज स्रोत, UTV
अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म 'राउडी राठौर' एस एस राजामौली की निर्देशित फ़िल्म 'विक्रमारकुडु' की रीमेक थी. इस फ़िल्म की बंगाली में 'बिक्रमसिंघा' और भोजपुरी में 'विक्रम सिंह राठौर आई पी एस' भी बनी है.
8. रोबोट

इमेज स्रोत, universal
सुपर स्टार रजनीकांत और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फ़िल्म हिंदी और अंग्रेजी में 'रोबोट', तेलुगु में 'रोबो', तमिल में 'इंदीरन' नाम से वर्ष 2010 वर्ल्डवाइड रिलीज़ की गई थी. यह एस शंकर के निर्देशन में बनी थी.
9. विश्वरूपम

इमेज स्रोत, raindrop
कमल हसन की फ़िल्म 'विश्वरूपम' हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हुई थी. हिंदी में 'विश्वरूप' और तमिल में 'विश्वरूपम' नाम था. इस फ़िल्म का निर्देशन भी कमल हसन ने ही किया था.
10. युवा

इमेज स्रोत, hoture images
निर्देशक मणि रत्नम की फ़िल्म ' युवा' भी उनकी तमिल फ़िल्म 'आयेथा इज़्हुथु' की रीमेक थी. इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, ईशा देओल मुख्य भूमिकाओं में थे.
इसके अलावा निर्देशक मणि रत्नम की फ़िल्में 'गुरु' और 'रावण' भी कई भारतीय भाषाओँ में एक साथ रिलीज़ की गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












