'मन्नत' की दीवार पर ये क्या लिख गया कोई

मन्नत की दीवारों पर ग्रेफ़िटी

इमेज स्रोत, MADHU PAL

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

शाहरुख़ ख़ान मुंबई स्थित उनके घर ‘मन्नत’ की दीवारों पर किसी प्रशंसक द्वारा ग्रेफ़िटी बनाए जाने से नाराज़ हैं.

शाहरुख़ के किसी ‘दीवाने’ ने लाल रंग से दीवारों से लिख डाला, “लव यू शाहरुख़. सी यू ऑन फिफ्टींथ.”

जब शाहरुख़ के किसी प्रशंसक ने फ़ैनपेज पर ये ट्वीट किया, तो शाहरुख़ ने जवाब दिया, “कोई अपना घर एक दिन के लिए भी नहीं छोड़ सकता, कोई इसे गंदा कर देगा! स्तब्ध हूं!”

'ग्रेफ़िटी अभी नहीं हटाएंगे'

मन्नत पर लिखे इस संदेश के नीचे नाम ‘गौरव’ लिखा गया है.

शाहरुख़ ख़ान (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AFP

माना जा रहा है कि ग्रेफ़िटी बनाने वाले शख्स का नाम ही गौरव है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि संदेश किसने लिखा और क्यों?

इस संदेश के लिखे जाने के बाद वहाँ कुछ लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई और कुछ ने वहाँ तस्वीर भी खिंचवाई.

मन्नत की रखवाली करने वाले सुरक्षाकर्मी भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं कि ये ग्रेफ़िटी किसने बनाई. हालाँकि उनका कहना है कि वो इस ग्रेफ़िटी को तब तक नहीं हटाएंगे जब तक शाहरुख़ स्वदेश नहीं लौट आते और उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहते.

बताया जा रहा है कि शाहरुख़ इन दिनों रोहित शेट्टी कि फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में विदेश गए हुए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>