शाहरुख़ के इशारे पर थिरकने लगे अमर सिंह

इमेज स्रोत, Punit Khare PR
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की अदा सबसे अलग हैं. वे जहां भी जाते हैं अपने स्टाइल का जादू सब पर चढ़ा देते हैं.
हाल ही में शाहरुख़ ख़ान ने राजनेता अमर सिंह को कुछ डांस स्टेप सिखाए और उन्हें अपने स्टाइल पर नाचने पर मजबूर कर दिया.
फिर क्या था अमर सिंह ने भी शाहरुख़ ख़ान के साथ कदम से कदम मिलाए.
यह मौक़ा था मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह का जिसमे बॉलीवुड के कई कलाकारों को भारतीय सिनेमा के विकास में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
भाषण नहीं डांस

इमेज स्रोत, punitkharepr
इस मौके पर बॉलीवुड के किंग ख़ान मस्ती के मूड में नज़र आए.
उन्होंने इस मौक़े पर कोई भाषण नहीं दिया. स्टेज पर आते ही राजनेता अमर सिंह को उन्होंने अपने ही अंदाज़ में डांस मूव्स सिखाये.
इस पुरस्कार समारोह में राजकुमार राव, जया प्रदा, गायक उदित नारायण और पंकज उधास को सम्मानित किया गया.
इनके अलावा इसमें जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आए.
समारोह में हुमा क़ुरैशी, सुनील ग्रोवर, मधुश्री, भारती सिंह, श्रेयस तलपड़े, उनकी पत्नी दिप्ती तलपड़े और जैकी भगनानी ने भी शिरकत की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












