ट्विटर पर किसे तलाश रहे हैं आमिर

इमेज स्रोत, AFP

गिने चुने ट्वीट करने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने ट्विटर पर गायिका के लिए विज्ञापन दिया है.

इस विज्ञापन में आमिर ख़ान की प्रोडक्शन कंपनी को 12-17 साल की लड़की की ज़रूरत है जो हिंदी में गाना गा सके.

इमेज स्रोत, aamir twitter

आमिर ने विज्ञापन में यह भी लिखा कि इच्छुक लड़कियों को अभिभावको की रज़ामंदी के साथ अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. हलांकि आमिर किस फ़िल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.

जूनियर इंडियन आइडल की सलाह

इमेज स्रोत, AFP

कुछ प्रशंसकों ने तो आमिर खान के इस ट्वीट के बाद जूनियर इंडियन आइडल देखने की भी सलाह दी है.

अपने फ़िल्मों में परफेक्ट कास्टिंग के लिए मशहूर आमिर ख़ान ने अपनी आने फ़िल्म दंगल में बेटियों के किरदार के लिए 21000 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्य के कलाकारों को भी परखा था.

इस बार आमिर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. ऐसा पहली बार होगा कि फ़िल्म इंडस्ट्री के किसी अभिनेता ने ट्विटर पर कास्टिंग का विज्ञापन दिया हो.

जहाँ शाहरुख़ और सलमान अपने ट्विटर का इस्तेमाल फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए करते हैं या फैंस को सलाह देते दिखते हैं, वहीं अपने अलग अंदाज़ के लिए मशहूर आमिर हर बार की तरह कुछ अलग ही करते नज़र आ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)