मुंबई में भारत का पहला 'रेडियो बार'

इमेज स्रोत, Ayush
- Author, आयुष देशपांडे
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
भारत में रेडियो थीम पर बना पहला रेस्टोरेंट और बार मुंबई में लिंकिंग रोड पर मौजूद है.

इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर डीज़ाइन रेडियो की तर्ज़ पर किया गया है.
खाने की टेबल से लेकर रेस्टोरेंट की दीवारो तक हर जगह आप रेडीयो और संगीत से जुड़ी चीज़ो को देख सकेंगे.
रेडियो थीम ही क्यूं ?

इमेज स्रोत, Ayush
तरह-तरह के थीम रेस्टोरेंट भारत में मौजूद हैं, लेकिन रेडियो की तर्ज पर ये रेस्टोरेंट क्यूं बनाया गया?
रेस्टोरेंट के डायरेक्टर निखिल मीरानी ने बीबीसी को बताया, "किसी भी होटेल या बार मे संगीत एक अहम भूमिका निभाता है और रेडियो संगीत सुनने के सबसे पुराने साधनों में से एक है, इसीलिए हम चाहते थे की हमारे यहां आने वाले ग्राहकों को खाने के साथ संगीत सुनने का एक नया तजुर्बा हो."
निखिल को रेडियो बार की प्रेरणा लंदन के एक रेस्टोरेंट से मिली जहां उन्होंने बहुत सारी पुरानी चीज़ो से सजाया हुआ एक रेस्टोरेंट देखा और उसके बाद उन्होंने मुंबई में ही उसी रेस्टोरेंट की तर्ज पर अपना रेडियो बार बनाया.
कैसे जुटाए रेडियो ?

इमेज स्रोत, Ayush
रेडियो बार में सन् 1904 से लेकर 1960 तक के रेडियो सेट्स का कलेक्शन सजा के रखा गया है.
निखिल बताते हैं कि "इनमें से कुछ रेडियो सेट्स हमने परीचित लोगों से लिए हैं तो कई सेट्स हमने मुंबई के चोर बाज़ार से भी खरीदे हैं. ये रेडियो सेट्स ऐंटीक होने की वजह से हमें काफ़ी महेंगे भी पड़े."
निखिल बताते है कई रेडियो सेट्स की उन्हें 3,000 से 4,000 रुपये तक कीमत चुकानी पड़ी.
क्या है ख़ास ?

इमेज स्रोत, Ayush
इस रेस्टोरेंट मे रेडियो सेट्स के अलावा और भी कई ऐसे आकर्षण हैं जो देखने योग्य हैं.
होटल मे लाइटिंग के लिए हर टेबल के उपर माइक्रोफोन्स हैं, जिनके अंदर एलईडी लाईट्स लगाई गई हैं.
वहीं लैंप्स के बाहर असली कस्सेट्स का इस्तेमाल किया गया है.

इमेज स्रोत, Ayush
जिस तरह रेडियो सेट्स की एक दीवार बनाई गई है उसी तरह पुरानी म्यूज़िक काससेट्स से एक दीवार बनाई गई है, वही बार टेंडर के डेक पर पुराने स्पीकर्स लगाए गए हैं.

इमेज स्रोत, Ayush
यह बार भारत का पहला रेडियो थीम पर बना रेस्टोरेंट और बार है, लेकिन ऐसा ही एक बार लंदन और मायामी में भी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












