ब्रिटेन में प्रकाशित होने वाले 'गुड होटल गाइड' ने 2015 के अपने अंक में चयनित होटलों की तस्वीरें जारी की हैं.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में प्रकाशित होने वाले गुड होटल गाइड ने 2015 के अपने अंक में चयनित होटलों की तस्वीरें जारी की हैं. यह होटल स्कॉटलैंड के पिटलॉकरी में हैं. इस होटल को पत्रिका ने 'स्कॉटिश होटल ऑफ़ द ईयर' का दर्जा दिया है.
इमेज कैप्शन, गाइड में कॉर्नवाल के इस होटल को 'फैमिली होटल ऑफ़ द ईयर' का दर्जा दिया है.
इमेज कैप्शन, गुड होटल गाइड ने सॉमरसेट के 'द टैलबोट इन' होटल को 'पब विद द रूम्स ईयर' का दर्जा दिया है.
इमेज कैप्शन, गाइड ने काउंटी अर्मा में स्थित 'द न्यूफोर्ज हाउस' नाम के इस होटल को 'आईरिश गेस्ट हाउस ऑफ़ द ईयर' का दर्जा दिया है.
इमेज कैप्शन, गाइड में वेल्स के 'द मिलब्रूक हाउस' नाम के इस होटल को 'वेल्स होटल ऑफ़ द ईयर' का दर्जा दिया.
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के काउंटी विल्टशायर में स्थित 'द पियर ट्री' होटल को 'कंट्री होटल ऑफ़ द ईयर' का दर्जा दिया गया है.