विदेश जाने के लिए कुछ भी करेगा..

गुरुद्वारा तल्हान, पंजाब

इमेज स्रोत, ROBIN SINGH

भारत में धर्मस्थलों पर मन्नत मांगने का पुराना चलन है. शायद यही वजह है कि अलग अलग मन्नतों के लिए विशेष धर्मस्थल भी बन गए हैं.

पंजाब में एक गुरुद्वारा है, जहां विदेश जाने की चाहत रखने वाले मत्था टेकने आते हैं और खिलौने चढ़़ाते हैं.

गुरुद्वारा तल्हान, पंजाब

इमेज स्रोत, ROBIN SINGH

पंजाब के दोआबा इलाक़े के तल्हान गांव का यह गुरुद्वारा संत बाबा निहाल सिंह शहीदां को समर्पित है.

और इस गुरुद्वारे को लेकर मिथक है कि जो व्यक्ति यहां खिलौना जहाज चढ़ाता है, विदेश जाने की उसकी इच्छा पूरी होने की संभावना बढ़ जाती है.

इसीलिए गुरुद्वारे के बाहर खिलौने वाली कई दुकानें लगी हुई हैं.

वीज़ा मंदिर

हैदराबाद के मेहदीपट्नम से 17 किलोमीटर दूर चिलकुर बालाजी मंदिर को वीज़ा टेंपल के नाम से भी जाना जाता है.

वीज़ा टेंपल, हैदराबाद

इमेज स्रोत, ANIL KUMAR PATWARI

यह मंदिर सिर्फ शुक्रवार, शनिवार और इतवार के दिन खुलता है और यहां 70 हज़ार से एक लाख तक की भीड़ होती है.

यहां लोग विदेश जाने के लिए वीज़ा की मन्नत मांगने आत हैं. अगर किसी की मन्नत पूरी हो गई तो वो मंदिर की 108 परिक्रमा करता है.

वीज़ा टेंपल, हैदराबाद

इमेज स्रोत, ANIL KUMAR PATWARI

यह हैदराबाद के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और सरकार जब मंदिरों को अपने नियंत्रण ले रही थी तो चिलकुर खानदान इसके ख़िलाफ़ कोर्ट पहुंच गया और मंदिर निजी ही बना रहा.

मंदिर में कोई हुंडी या दानपात्र नहीं रखा जाता है. यहां केवल पार्किंग फ़ीस ली जाती है और उसी से मंदिर का पूरा खर्च उठाया जाता है.

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़

कानपुर, भ्रष्ट तंत्र विनाशक मंदिर

इमेज स्रोत, ROHIT GHOSE

सालों से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ रहे कानपुर के रॉबी शर्मा ने भ्रष्ट तंत्र विनाशक शनि मंदिर नाम से एक शनि मंदिर की स्थापना की है.

उनका मानना है की भारत में भ्रष्टचार इतना बढ़ चुका है कि उसे कोई दैवीय शक्ति ही समाप्त कर सकती है.

कानपुर शनि मंदिर, रॉबी शर्मा

इमेज स्रोत, ROHIT GHOSE

वो कहते हैं कि हिन्दू धर्म में शनि भगवान न्याय के लिए ज़िम्मेदार हैं, इसलिए उन्होंने मंदिर शनि भगवान को समर्पित किया है.

कल्याणपुर इलाके में स्थित इस मंदिर में फूल, मिठाई आदि चढ़ाना मना है.

रोबी शर्मा मानते हैं कि देश में फैले भ्रष्टचार के लिए न्यायधीश, नेता, सांसद, विधायक, मंत्री सभी ज़िम्मेदार हैं इसीलिए इन सभी का मंदिर में प्रवेश वर्जित है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>