ऐसा कुछ नहीं जो परिवार से दूर रखे: इमरान

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, AP

अभिनेता इमरान ख़ान क़रीब डेढ़ साल से पर्दे से गायब हैं और ख़ुश हैं कि यह ब्रेक का समय उन्होंने अपने परिवार के साथ गुजारा.

इमरान ने बताया, "पिछले डेढ़ साल में मैं अपने परिवार के साथ था क्योंकि मेरी पत्नी गर्भवती थी और फिर हमारे बच्चे का जन्म हुआ. दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जो मुझे अपने परिवार से दूर रखे."

यह बात <link type="page"><caption> इमरान</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/entertainment/2015/04/150410_mumbai_diary_sn" platform="highweb"/></link> ने उनकी आने वाली फ़िल्म ‘कट्टी-बट्टी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही.

इसी दौरान इमरान ने यह भी माना कि उन्होंने अपनी फ़ीस भी बढ़ा दी है और वो डिमांडिंग और चूजी भी हैं.

इमरान ख़ान और सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में इमरान के अपोजिट कंगना रानौत हैं.

इमरान की पिछली फ़िल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ 2013 में रिलीज हुई थी. उसमें वह करीना कपूर के साथ नज़र आए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>