मुझे सीरियल किसर मत कहो प्लीज़!

इमेज स्रोत, pr
'मर्डर', 'गैंगस्टर', 'राज़2', 'जन्नत' और 'क्रुक' जैसी फ़िल्मों में अपने ऑनस्क्रीन किस के लिए मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी को 'सीरियल किसर' कहे जाने पर सख़्त एतराज़ है.
दरअसल उनकी ज़्यादातर फ़िल्मों में किसिंग सीन होने की वजह से मीडिया ने उन्हें 'सीरियल किसर' का ख़िताब दे दिया.
इमरान हाशमी कहते हैं, "मुझे अपने लिए ये नाम सुनकर बड़ी कोफ़्त होती है. मुझे इस नाम से ना पुकारें. मेरे लिए कोई नया नाम ढूंढकर लाएं."
इमरान की ज़्यादातर फ़िल्में बोल्ड रही हैं और वो कहते हैं कि उन्हें आगे भी ऐसी फ़िल्में करने से कोई एतराज़ नहीं है.
मुंबई में एक पत्रकार वार्ता के दौरान इमरान ने ये बातें कहीं. ये पत्रकार वार्ता विशेष फ़िल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो के बीच हुए एक करार की जानकारी देने के लिए बुलाई गई थी.
फॉक्स स्टार और विशेष फ़िल्म्स का करार
निर्माता महेश और मुकेश भट्ट के बैनर विशेष फ़िल्म्स ने अपनी आने वाली दो फ़िल्मों के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ करार किया है.

इमेज स्रोत, bbc
इस करार के तहत 'राज़ 3' और 'इनफॉर्मर' नाम की फ़िल्में बनाई जाएंगी.
'राज़ 3', भट्ट कैंप की सुपरहिट फ़िल्म 'राज़' श्रंखला की तीसरी कड़ी होगी. ये एक थ्री डी फ़िल्म होगी, जिसमें इमरान हाशमी और जैकलीन फ़र्नांडिस की मुख्य भूमिका होगी.
'राज़ 3' का निर्देशन विक्रम भट्ट करेंगे. 'इनफॉर्मर' में इमरान हाशमी और प्राची देसाई की जोड़ी होगी.
इसके अलावा भट्ट कैंप की आने वाली फ़िल्म 'मर्डर 2' है जो इसी बैनर की सुपरहिट फ़िल्म 'मर्डर' का सीक्वेल है. इसमें भी इमरान हाशमी और जैकलीन फ़र्नांडिस लीड रोल में हैं.












