पत्नी से नहीं कहा धर्म बदलो: इमरान हाशमी

इमरान हाशमी, फ़िल्म, हीरो

इमेज स्रोत, Spice PR

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

एक वक़्त ऐसा था कि जब इमरान हाशमी की फ़िल्मों की चर्चा कहानी और एक्टिंग से ज़्यादा किसिंग सीन्स के लिए होती थी.

ऐसी इमेज के बावजूद इमरान हाशमी के निजी जीवन के बारे में कोई ऐसी वैसी गॉसिप नहीं सुनने को मिलती.

इमरान हाशमी इसका श्रेय देते हैं अपनी पत्नी परवीन साहनी को. इमरान ने बीबीसी को बताया, "हमारे सफल रिश्ते का श्रेय जाता है मेरी पत्नी को. ऑनस्क्रीन मेरी इमेज कैसी भी रही हो, मेरी पत्नी को मुझ पर पूरा भरोसा है."

इमरान मानते हैं कि सफल दांपत्य के लिए पुरुष और महिला को बराबर का दर्जा दिया जाना ज़रूरी है.

इमरान कहते हैं, "पत्नी को बराबरी का दर्जा देना बहुत ज़रूरी है. पति-पत्नी में एक अटूट भरोसा होना चाहिए."

आज़ाद ख़्याल

इमरान हाशमी और विद्या बालन

इमेज स्रोत, Fox

बॉलीवुड में अंतरधार्मिक विवाह नई बात नहीं है. इमरान की पत्नी हिन्दू हैं.

इमरान कहते हैं, "पति-पत्नी में आज़ाद सोच होनी चाहिए. मैं मुस्लिम हूँ, मेरा ख़ुदा पर यक़ीन है. लेकिन मैंने कभी अपनी पत्नी को नहीं कहा कि तुम अपना धर्म बदल लो. इस तरह की सोच नहीं होनी चाहिए."

महिलाओं के संग हिंसा को लेकर इमरान काफ़ी संवेदनशील हैं.

वो कहते हैं, "मुझे उन मर्दों पर बहुत ग़ुस्सा आता है जो औरतों को अपनी जागीर मानते हैं."

वो कहते हैं, "मेरे पिता और माँ दोनों ने मुझे बचपन से ही ये तालीम दी कि महिलाओ पर हाथ नहीं उठाना चाहिए. यही सीख अब मैं अपने बेटे को देता हूँ."

फ़्लॉप फ़िल्मों का सबक

इमरान हाशमी और मोहित सुरी

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, इमरान हाशमी और 'हमारी अधूरी कहानी' के निर्देशक मोहित सूरी(दाएँ).

12 साल लंबे फ़िल्मी करियर में कई रोमांटिक, हॉरर, सस्पेंस और एक्शन फ़िल्मों में काम कर चुके इमरान ने कई हिट फ़िल्में दी हैं. लेकिन उनकी पिछली चार फ़िल्में घनचक्कर, उंगली, राजा नटवरलाल और मिस्टर एक्स फ्लॉप रहीं.

ऐसे में 12 जून को रिलीज़ हो रही उनकी नई फ़िल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ से उन्हें काफ़ी उम्मीद है.

वो कहते हैं, "बहुत सी वजह होती हैं फ़िल्मों के ना चलने के पीछे, कभी कंटेंट नहीं चलता है, कभी मार्केटिंग नहीं हो पाती, कभी रिलीज़ का टाइम ठीक नहीं होता."

चार फ़िल्में पिटने के बाद इमरान को कोई कड़वा अनुभव भी हुआ?

इमरान कहते हैं, "आपकी फ़िल्में चलती हैं तो लोग कहते हैं कि ये एक कामयाब इंसान है. जब फ़िल्में नहीं चलती हैं तो लोग कहते हैं कि उसे तो अभिनय नहीं आता. उसे तो कुछ नहीं आता."

चाहे हिट का दौर हो या फ़्लॉप का, इमरान लोगों के कहे पर ध्यान नहीं देते. वो कहते हैं, मैं किसी और की नहीं, खुद की सुनता हूँ."

जोड़ी पसंद आई

इमेज स्रोत, Fox

इमरान ने बताया कि 'हमारी अधूरी कहानी' को उनकी पत्नी परवीन साहनी बहुत भावुक हो गईं.

इमरान कहते हैं, "सिर्फ दो ही ऐसी फ़िल्में थीं जिन्हें देखकर मैं खूब रोया था, एक सारांश और दूसरी ज़ख़्म. अब ये तीसरी फ़िल्म है जिसने न केवल मुझे, बल्कि मेरी पत्नी को भी रुलाया."

चलते-चलते इमरान ये बताना भी नहीं भूले के विद्या बालन के संग उनकी जोड़ी उनकी पत्नी को बेहद पसंद आई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>