'प्लास्टिक' बयान पर इमरान की सफ़ाई

इमरान हाश्मी

इमेज स्रोत, dharma productions

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि उन्होंने सनी लियोनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया.

फ़िल्म 'उंगली' के सिलसिले में एक ख़ास मुलाक़ात में इमरान ने कहा कि सनी लियोनी से उन्हें कोई परेशानी नहीं है.

उन्होंने कहा, "वह अमरीका में शूटिंग कर रहीं थीं और मैं केपटाउन में शूटिंग कर रहा था. हम दोनों के पास ही वक़्त नहीं था."

हाशमी की फ़िल्म 'उंगली' 26 नवंबर को रिलीज़ हुई.

'कॉफ़ी विद करण'

इमरान ने टीवी शो 'कॉफ़ी विद करण' पर जाकर कहा कि उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन बड़ी 'प्लास्टिक' लगती हैं.

इमरान हाश्मी

इमेज स्रोत, dharma productions

इसे लेकर बड़ा बवाल हुआ. पर इमरान की मानें तो उनको थोड़ा बवाल मचाने के लिए कहा गया था.

इमरान कहते हैं, "मैं एक कलाकार और इंसान के तौर पर ऐश्वर्या की बहुत इज़्ज़त करता हूं. वह तो कार्यक्रम के होस्ट करण जौहर ने मुझसे कहा था कि कुछ विवादित बोलो, तो मुझे कुछ बोलना पड़ा."

उन्होंने आगे बताया, "आपको टीवी पर थोड़ा विवादित होना पड़ता है. करण अपने शो में ऐसा बोलने को कहते हैं."

निर्देशन अभी नहीं

इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत की थी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में. उन्होंने विक्रम भट्ट की फ़िल्म 'राज़' में विक्रम को असिस्ट किया था.

इमरान हाश्मी

पर क्या वह निर्देशन के लिए तैयार हैं?

इमरान ने कहा, "अगर मैंने कभी निर्देशन किया तो उससे पहले मैं एक लंबी छुट्टी लूंगा और फिर निर्देशन के बारे में सोचूंगा. पर अगर मुझे कोई फ़िल्म प्रोड्यूस करने का मौका मिलेगा तो मैं ज़रूर एक फ़िल्म प्रोड्यूस करूंगा."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>