कंगना से कोई मुकाबला नहीं: माधवन

इमेज स्रोत, Getty
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
तनु के पति मनु.....आर माधवन 45 साल के हो गए हैं और उनके लिए यह दोहरे जश्न का दिन है.
पहला उनका जन्मदिन और दूसरा फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता.
वैसे माधवन अपना जन्मदिन माता-पिता को याद कर परिवार और चंद दोस्तों के साथ मनाते हैं, पर इस बार वे फ़िल्म इंडस्ट्री की मित्र मंडली के साथ ये दिन बिताएंगे.
'कंगना से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं'
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता का श्रेय कंगना रनौत को दिया जा रहा है. क्या कहते हैं माधवन इस बारे में?

इमेज स्रोत, Eros

इमेज स्रोत, Yash Raj Films
माधवन ने बीबीसी से कहा, "मैं फिल्म का हीरो हूँ. अगर मैं कहता कि मुझे भी हंसाने वाले डायलॉग्स दीजिए, तो सही नहीं होता. कंगना का डबल रोल है तो मुझे भी उतना स्क्रीन टाइम दीजिए....तो ये फ़िल्म बनती ही नहीं और इसे इतनी लोकप्रियता भी नहीं मिलती.''
वह 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' फ़िल्म की मिसाल देते हैं जिसमें शाहरुख़ और काजोल की मुख्य भूमिका थी.
वह कहते हैं कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता किसकी कितनी भूमिका थी, क्योंकि यह फ़िल्म ऐतिहासिक बन गयी है.

वह कहते हैं, ''तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना तारीफ़ के क़ाबिल हैं क्योंकि उनका डबल रोल है. मेरे और कंगना के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं थी. मुझे ख़ुशी है कि मैं एक ऐतिहासिक फ़िल्म का हिस्सा हूँ.''
अंडर रेटेड अभिनेता?
15 साल के बॉलीवुड करियर में आर माधवन ने कुछ चुनिंदा फ़िल्में हीं की हैं. माधवन ने इस बात को ख़ारिज किया कि वह फ़िल्म इंडस्ट्री के अंडर रेटेड अभिनेता हैं.

इमेज स्रोत, Tanu weds Manu
माधवन कहते हैं, "कुछ लोग कहानी बनाने के लिए कह देते हैं कि मुझे इंडस्ट्री में वो भाव नहीं मिला जो मिलना चाहिए. 15 साल पहले मैंने जब 'रहना है तेरे दिल में' फ़िल्म से शुरुआत की थी तब से मैंने जितनी भी फ़िल्में कीं उनका नाम लेते ही लोगों के ज़ेहन में मेरा चेहरा आ जाता है.

इमेज स्रोत,
वह कहते हैं, ''अभिनेता के तौर पर और आपको क्या चाहिए? मैं हर तीन महीने में फ़िल्में नहीं करना चाहता पर अच्छी फ़िल्मों का हिस्सा ज़रूर बनना चाहता हूँ और फ़िल्म इंडस्ट्री मेरे प्रति काफी दयावान रही है."
माधवन अपनी अगली फ़िल्म "साल खडूस" में रिटायर्ड बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे जो साल के अंत तक रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












