सलमान मामला: क्यों ख़फ़ा हुए ऋषि कपूर

इमेज स्रोत, film pr
ऋषि कपूर मीडिया से ख़फ़ा नज़र आ रहे हैं. वो नाराज़ थे कि क्यों मीडिया ने सलमान मामले में ऐसे लोगों को तवज्जो दी जो उनके हिसाब से इस लायक नहीं है कि बॉलीवुड में उनको कोई काम भी दे. हालांकि ऋषि कपूर ने बाद में सफ़ाई देते हुए लिखा कि वे सलमान के साथ हैं.
ऋषि कपूर ने सबसे पहले अपना गुस्सा अभिजीत और एजाज़ ख़ान पर उतारा.
उन्होंने ट्वीट किया, “अभिजीत और ये जो भी एजाज़ खान है, इन पर शर्म आती है. ये बेवकूफ़ हैं जिन्होंने अभी शुरुआत भी नहीं की है. पता नहीं कैसे 'टाईम्स नाउ' ने इन लूज़र्स को प्राईम टाईम पर दिखाया.”

इमेज स्रोत, Abhijeet FB page
फिल्मों के प्रवक्ता
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, “बोलते हुए दुख हो रहा है लेकिन सिर्फ़ सलमान के चमचे ही उनका बेतुका समर्थन कर रहे हैं. हम भी उनके शुभचिंतक हैं. लेकिन कम से कम सफ़ाई तो समझदारी से दो.”
ऋषि कपूर का गुस्सा यहीं नहीं रुका.
उन्होंने सलमान मुद्दे पर बयान दे रहे कलाकारों की एक साथ खिंचाई करते हुए ट्वीट किया, “ काम की तलाश कर रहे अभिनेता फ़िरोज़, एजाज़, दलीप ताहिल, नासिर अबदुल्ला कोई फ़िल्मों के प्रवक्ता नहीं हैं.”

इमेज स्रोत, AFP
ऋषि का ये आखिरी ट्वीट पत्रकार शोभा डे के ट्वीट के जवाब में किया गया था. शोभा डे ने इन अभिनेताओं की कही बातों का हवाला देते हुए ट्वीट किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












