बॉलीवुड में फ्लॉप, क्षेत्रीय फिल्मों में टॉप?

इमेज स्रोत, Universal PR
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
शोहरत की चाह में हर साल बॉलीवुड में लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. कुछ सफल होते हैं तो कुछ गुमनाम ही रह जाते हैं.
भारत में हिंदी सिनेमा के अलावा तकरीबन 10 भाषाओं में क्षेत्रीय फ़िल्में बनती हैं. ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद इनका रुख़ किया.
बीबीसी ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों से आपको मिलवा रहा है जिन्होंने किस्मत तो आज़माई बॉलीवुड में मगर उन्हें सफलता मिली क्षेत्रीय फिल्मों में.
नीरू बाजवा
पंजाबी फ़िल्मों की जानी मानी अदाकारा नीरू बाजवा ने देव आनंद के साथ 'मैं सोलह बरस की' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

इमेज स्रोत, Spice PR
नीरू ने मशहूर धारावाहिक 'अस्तित्व एक प्रेम कहानी' में भी काम किया है.
बॉलीवुड में नीरू विवेक ओबेरॉय के साथ 'प्रिंस' में और अक्षय कुमार के साथ 'स्पेशल 26' के स्पेशल गाने में दिखी. लेकिन ना तो फ़िल्म को सफलता मिली और ना ही नीरू को.
फिर वे अपनी किस्मत पंजाबी फिल्मों में आज़माने चली गईं. उन्होंने पंजाब में लगभग 10 से अधिक हिट फ़िल्में दीं.
मोनालिसा
अंतरा बिस्वास यानि मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फ़िल्म से की. वहां नाकामी से निराश मोनालिसा ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माई.

इमेज स्रोत, Monalisa
बॉलीवुड में भी असफलता मिलने के बाद मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा की तरफ अपना रुख किया जहां वे काफी सफल हुईं.
वे अब तक लगभग 100 <link type="page"><caption> भोजपुरी फ़िल्मों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/05/120504_abhishek_pkp" platform="highweb"/></link> में काम कर चुकी हैं.
मोनालिसा की भोजपुरी हिट फ़िल्में हैं, प्रतिज्ञा, भोले शंकर, धर्मात्मा.
पॉली डैम
<link type="page"><caption> बंगाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/04/140425_mausami_chaterjee_vm" platform="highweb"/></link> की सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली पॉली डैम ने करियर की शुरुआत बंगाली फ़िल्म से की थी.

इमेज स्रोत, Universal PR
बॉलीवुड में उन्होंने विक्रम भट्ट की सेंसेशनल फिल्म 'हेट स्टोरी' में अपनी किस्मत आज़माई.
'हेट स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर तो ठीक-ठाक चली पर इससे पॉली डैम के बॉलीवुड करियर को कोई फायदा नहीं हुआ. फिर उन्होंने अपना रुख दोबारा बांग्ला फिल्मों की और कर लिया.
सई ताम्हणकर

इमेज स्रोत, Spice PR
टाइम प्लीज, नो एंट्री, पुढे धक्का आहे, दुनियादारी और ज़ापाटलेला जैसी <link type="page"><caption> मराठी फ़िल्मों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150407_marathi_film_compulsary_ss" platform="highweb"/></link> से नाम कमाने वाली सई ताम्हणकर ने अपने करियर की शुरुआत सुभाष घई की फ्लॉप फिल्म 'ब्लैक एंड वाइट' से की थी.
'ब्लैक एंड वाइट' की असफलता के बाद सई ने मराठी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई जिसमें वे खूब सफल रहीं.
सई ने आमिर खान की 'गजनी' फ़िल्म में एक छोटा सा किरदार भी निभाया था.
अब सई ने बॉलीवुड में दूसरी पारी की शुरुआत एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'हंटर' से की है पर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास नहीं कर पायी.
काजल अग्रवाल
दक्षिण की सुपरहिट फ़िल्म 'मगधीरा' से सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली काजल अग्रवाल की पहली फ़िल्म ऐश्वर्या राय बच्चन और विवेक ओबेरय की फ़िल्म 'क्यूँ हो गया ना' से की थी.

इमेज स्रोत, Spice PR
काजल ने बॉलीवुड में <link type="page"><caption> अजय देवगन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120706_ajaydevgan_sf" platform="highweb"/></link> के साथ 'सिंघम' में काम किया. हालांकि इससे काजल के बॉलीवुड करियर को कुछ खास फायदा नहीं हुआ.
फिलहाल काजल दक्षिण के बड़े अभिनेता धनुष और विक्रम के साथ फिल्में कर रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












