उमड़ा सलमान ख़ान का मराठी प्रेम

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ख़ान बॉलीवुड में नए लोगों को लॉन्च करने में काफ़ी आगे रहते हैं.
हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ अब उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा की तरफ़ अपना हाथ बढ़ाया है.
वो हाल ही में एक मराठी फ़िल्म का संगीत जारी करने पहुंचे और मराठी सिनेमा के बारे में अपने विचार रखे.
सलमान ख़ान का कहना है कि मराठी फ़िल्मों से उन्हें लगाव है. हालांकि वो मानते हैं कि "कहीं ना कहीं इस सिनेमा को अनदेखा किया गया है. इसमें बहुत अलग स्तर तक जाने का माद्दा है."
बातों ही बातों में सलमान ने कहा, "अगर मुझे किसी मराठी फ़िल्म में मुख्य भूमिका मिली तो मैं ज़रूर करना चाहूंगा."
मराठी फिल्म का रीमेक
सलमान क्षेत्रीय फ़िल्म उद्योग के बढ़ते बिज़नेस से पूरी तरह वाकिफ़ हैं.
वो कहते हैं कि पंजाबी फ़िल्मों का बिज़नेस बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. हालांकि ख़ुद किसी मराठी फ़िल्म का रीमेक बनाने में दिलचस्पी का सवाल उठने पर सलमान ख़ान हंसी में टाल जाते हैं.
दरअसल सलमान जिस फ़िल्म के संगीत लॉन्च में पहुंचे थे उसे सूरज बड़जात्या की भतीजी विधि कासलीवाल बना रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












