सौ करोड़ का 'दबंग'

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala
फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ सलमान ख़ान की फ़िल्म 'किक' ने पांच दिन में 126.89 रुपए का कारोबार कर लिया है.
ये सलमान ख़ान की सातवीं फ़िल्म है जिसने सौ करोड़ से ज़्यादा कमाए. ये कारनामा करने वाले वो इकलौते स्टार बन गए हैं.

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala
'किक' ने पहले चार दिन में 98 करोड़ रुपए कमा लिए थे. मंगलवार को ईद थी और इस दिन फ़िल्म ने 28.89 करोड़ रुपए कमाए.

इमेज स्रोत, Sohail Khan
इससे पहले इसी साल रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की फ़िल्म 'जय हो' ने व्यापार विशेषज्ञो के मुताबिक़ 116 करोड़ रुपए कमाए थे.

इमेज स्रोत, Arbaz Khan Production
दिसंबर 2012 में रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की फ़िल्म 'दबंग 2' ने बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 155 करोड़ रुपए कमाए थे. 'दबंग' 2 के निर्देशक सलमान के छोटे भाई अरबाज़ ख़ान थे.

इमेज स्रोत, Yashraj Films
15 अगस्त 2012 को रिलीज़ हुई कटरीना कैफ़ और सलमान ख़ान की फ़िल्म '<link type="page"><caption> एक था टाइगर'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120815_ek_tha_tiger_review_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> ने क़रीब 198 करोड़ रुपए कमाए. ये पहला मौक़ा था जब सलमान ने यशराज बैनर की किसी फ़िल्म में काम किया. फ़िल्म के निर्देशक थे कबीर ख़ान.

इमेज स्रोत, Reliance
अगस्त 2011 में रिलीज़ हुई सलमान ख़ान और करीना कपूर की 'बॉडीगार्ड', जिसने कुल मिलाकर 148 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

इमेज स्रोत, Sohail Khan Production
जून, 2011 में रिलीज़ हुई सलमान ख़ान और असिन की फ़िल्म 'रेडी'. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 120 करोड़ रुपए कमाए.

इमेज स्रोत, Arbaz Khan Production
सितंबर 2010 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'दबंग' सलमान ख़ान की पहली फ़िल्म थी जिसने सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया. फ़िल्म ने कुल 138 करोड़ रुपए कमाए.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












