रिव्यू: कुछ ताकत भी है सलमान की 'किक' में?

'किक'

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala

    • Author, मयंक शेखर
    • पदनाम, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

रेटिंग: *1/2

सलमान ख़ान की फ़िल्मों में सलमान ख़ान के अलावा शायद ही कोई और एक्टर लोगों को याद रहता हो. और ऐसा होना लाज़िमी भी है. लोग सलमान ख़ान को ही देखने के लिए तो टिकट ख़रीदते हैं.

'किक' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं जो चार या पांच सीन से ज़्यादा में नज़र नहीं आते. उनका काम फ़िल्म में अच्छा है.

STYरिव्यू: अपको डरा पाएगी 'पिज़्ज़ा-3डी'?रिव्यू: अपको डरा पाएगी 'पिज़्ज़ा-3डी'?इस सप्ताह रिलीज़ हुई हॉरर फ़िल्म 'पिज़्ज़ा-3 डी' क्या आपको डरा पाएगी? बता रहे हैं फ़िल्म समीक्षक मयंक शेखर.2014-07-18T15:04:54+05:302014-07-18T20:07:02+05:302014-07-18T20:07:02+05:302014-07-18T20:07:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ख़ासतौर से फ़िल्म में जब वो सलमान ख़ान के सामने खड़े नज़र आते हैं तब महसूस होता है कि बड़े बजट की ऐसी फ़िल्मों में हमारे सुपरस्टार्स के सामने ऐसे ही ताक़तवर कलाकार होने चाहिए.

उससे 'किक' जैसी बेवक़ूफ़ाना स्क्रिप्ट वाली फ़िल्में भी कुछ हद तक देखने लायक़ बन ही जाती हैं.

सलमान के लिए दीवानगी

'किक'

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala

जो भी हो लेकिन हमारे यहां दर्शक कुछ सुपरस्टार्स को परदे पर देखकर दीवाने हो ही जाते हैं. चाहे वो कुछ भी कर रहे हों.

लोगों की ये दीवानगी समझ पाना मुश्किल है. इसके लिए आप कोई तर्क नहीं दे सकते. ये समझना बहुत मुश्किल है कि लोग किसे स्टार बना दें ?

STYफ़िल्म रिव्यू: हंप्टी शर्मा की दुल्हनियाफ़िल्म रिव्यू: हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया'दुल्हनिया' बनीं आलिया भट्ट और 'हंप्टी' बने वरुण धवन, क्या दर्शकों को लुभा पाएंगे ? मयंक शेखर कर रहे हैं फ़िल्म का रिव्यू. 2014-07-11T16:39:04+05:302014-07-11T19:02:17+05:302014-07-11T19:02:17+05:302014-07-11T19:02:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2

सुपरमैन और स्पाइडरमैन मिलकर भी भारत में सलमान ख़ान की स्टारडम का मुक़ाबला नहीं कर सकते.

महाशक्तिशाली सलमान !

'किक'

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala

'किक' में सलमान ख़ान सर्वशक्तिमान हैं. वो टेबल टेनिस में अकेले ही डबल्स टीम को हरा सकते हैं. वो कानों में जन्मजात कुंडल पहनकर पैदा हुए हैं.

दो साल की छोटी उम्र में सैकड़ों फ़ीट की ऊंचाई से स्वीमिंग पूल में छलांग लगा सकते हैं.

STYफ़िल्म रिव्यू: दिलों में झाँक पाएगी 'बॉबी जासूस'?फ़िल्म रिव्यू: दिलों में झाँक पाएगी 'बॉबी जासूस'?विद्या बालन 'बॉबी जासूस' बनकर बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं. ये जासूस क्या आपके दिलों में झाँक पाएगी? मयंक शेखर का रिव्यू. 2014-07-04T13:57:53+05:302014-07-04T15:30:16+05:302014-07-04T15:30:16+05:302014-07-04T15:30:16+05:30PUBLISHEDhitopcat2

लेकिन जब वो ईद में लाखों लोगों की भीड़ को थिएटर में खींचकर एक घटिया फ़िल्म दिखाने की क्षमता रखते हैं तो ये सारी सुपरपावर तो छोटी-मोटी बातें हैं.

उनकी फ़िल्मों की कमाई की चर्चा तो मीडिया में कुछ यूं होती है जैसे ये सलमान के प्रशंसकों में बांटी जाएगी.

'धूम'नुमा फ़िल्म

'किक'

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala

मैंने ये फ़िल्म 'भाई' के भक्तों के साथ देखी. 'किक' एक तरह से 'धूम 4' लगती है.

फ़िल्म में सलमान डेविल बने हैं जो मास्क पहनकर ख़ज़ाना लूटता है (जैसे 'धूम-3' में आमिर लूटते हैं) और पुलिस इंस्पेक्टर रणदीप हुडा (जैसे 'धूम' में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा) उन्हें दिल्ली से वॉरसा तक बस खोजते ही रहते हैं.

STYफ़िल्म रिव्यू: 'एक विलेन'फ़िल्म रिव्यू: 'एक विलेन'श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म 'एक विलेन' पर्दे पर आ गई. फ़िल्म कितनी दमदार है, बता रहे हैं कोमल नाहटा.2014-06-27T14:24:45+05:302014-06-27T17:02:47+05:302014-06-27T17:02:47+05:302014-06-27T19:04:16+05:30PUBLISHEDhitopcat2

किक में एंटी हीरो (सलमान ख़ान) है, हीरो के पापा (मिथुन चक्रवर्ती) हैं, दूसरा हीरो (रणदीप हुडा) और एक विलेन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी) है.

जब आपको लगता है कि फ़िल्म ख़त्म होने वाली है तो ये फिर से फ़्लैशबैक में चली जाती है और एक नई कहानी शुरू हो जाती है. फ़िल्म के इस हिस्से में सलमान को रॉबिनहुड के तौर पर पेश किया गया है.

बेमानी है रिव्यू!

'किक'

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala

सलमान के अलावा फ़िल्म में बस कुछ गाने और एक्शन सीन हैं. फ़िल्म के बेहतरीन स्टंट सीन और पीछा करने वाले दृश्य आप प्रोमो में पहले ही देख चुके हैं.

हां, एक ख़ास बात. अगर मैंने फ़िल्म का कोई सीन मिस नहीं किया तो सालों बाद ये कोई ऐसी फ़िल्म होगी जिसमें सलमान ने शर्ट नहीं उतारी.

आख़िर में एक बात कहना चाहूंगा. सलमान की फ़िल्मों की समीक्षा करना अंडरवियर में इस्तरी करना जैसा है. जिसका कोई मतलब नहीं है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)