करण कैंप में सलमान की एंट्री

इमेज स्रोत, Star World
शाहरुख़ ख़ान के क़रीबी दोस्त करण जौहर के कैंप में शाहरुख़ के प्रतिद्वंद्वी सलमान ख़ान की एंट्री हो चुकी है. करण जौहर ने ट्वीट किया कि सलमान ख़ान ने उनकी फ़िल्म 'शुद्धि' में काम करने के लिए हां कर दी है.
पहले ये फ़िल्म ऋतिक रोशन करने वाले थे लेकिन उनके इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद ये फ़िल्म कथित तौर से रणवीर सिंह और आमिर ख़ान को भी ऑफ़र की गई थी.
बहरहाल करण ने STYसलमान मीडिया से क्यों हैं इतने ख़फ़ासलमान मीडिया से क्यों हैं इतने ख़फ़ामीडिया के सवालों से परेशान सलमान ख़ान ने उठाए हैं कुछ सवाल. वह कहते हैं कि 'अख़बारों में सब अफ़वाहें छपती हैं'.2014-07-08T15:51:39+05:302014-07-08T21:08:51+05:302014-07-08T21:08:51+05:302014-07-08T21:08:51+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के 'शुद्धि' में होने की पुष्टि करते हुए ये भी कहा कि फ़िल्म साल 2016 की दीवाली पर रिलीज़ होगी.
मलाइका की वापसी

इमेज स्रोत, Malaika Official Page
फ़िल्म 'दबंग' में सुपरहिट मुन्नी बदनाम हुई करने के बाद मलाइका अरोड़ा ख़ान फिर से एक आइटम सॉन्ग करने के लिए तैयार हो रही हैं. ये फ़िल्म भी उनके पति अरबाज़ ख़ान की ही है.
डॉली की डोली नाम की इस फ़िल्म में मलाइका जिस गाने पर डांस करेंगी उसके बोल हैं 'फ़ैशन ख़त्म मुझ पर'.
मलाइका ने इस गाने में घाघरा-चोली पहना है और इसे कोरियोग्राफ़ कर रहे हैं रेमो डीसूज़ा.
वरुण से बेहतर कोई नहीं: श्रद्धा कपूर

इमेज स्रोत, Dharma Productions
श्रद्धा कपूर की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'एक विलेन', सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा चुकी है. लेकिन श्रद्धा, सिद्धार्थ नहीं बल्कि STYवरुण जैसा किसर कोई नहीं : आलिया भट्टवरुण जैसा किसर कोई नहीं : आलिया भट्टवरुण धवन की कायल हुईं आलिया भट्ट और शाहरुख़-सलमान का एक और गले मिलन समारोह कहां हुआ? ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-07-07T11:21:25+05:302014-07-07T12:16:17+05:302014-07-07T12:16:17+05:302014-07-07T15:21:45+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की प्रशंसक हैं.
श्रद्धा कहती हैं, "वरुण नए कलाकारों में सबसे ज़्यादा प्रतिभाशाली है. रोल में विविधता की बात करें तो युवा कलाकारों में उनसे बेहतर कोई नहीं."
वरुण धवन हाल ही में आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म 'हंप्टी शर्मा' की दुल्हनिया में नज़र आए थे.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












