सलमान की जगह अक्षय करेंगे 'बिग बॉस' ?

अक्षय कुमार, सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Tees Maar Khan

सलमान ख़ान की जगह ले सकते हैं अक्षय कुमार. चर्चा है कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के आठवें संस्करण की मेज़बानी सलमान की जगह STYमैं ज़रूर करूंगा सेक्स कॉमेडी: अक्षय कुमारमैं ज़रूर करूंगा सेक्स कॉमेडी: अक्षय कुमारअक्षय कुमार मानते है कि सेक्स कॉमेडी फ़िल्म करने का मतलब असल ज़िंदगी में वल्गर होना नहीं है. फ़िल्म 'हालीडे' के प्रमोशन में सोनाक्षी सिन्हा की भी ख़ूब तारीफ़ की.2014-05-20T16:28:26+05:302014-05-21T07:27:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2 कर सकते हैं.

सलमान ख़ान ने 'बिग बॉस-7' के बाद संकेत दिए थे कि अब वो शो की मेज़बानी नहीं करेंगे.

हालांकि PGLशाहरुख़ और सलमान की गुफ़्तगूशाहरुख़ और सलमान की गुफ़्तगूसलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान का एक पार्टी में कुछ इस क़दर आमना-सामना हो गया. देखिए तस्वीरें. 2014-07-07T16:05:30+05:302014-07-07T16:35:02+05:302014-07-07T16:35:02+05:302014-07-07T16:35:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने हाल ही में कहा था कि उनके बाद कोई इस शो को होस्ट करने के लिए उपयुक्त है तो वो हैं STYसलमान ने कहा शाहरुख़ बनें 'बिग बॉस'सलमान ने कहा शाहरुख़ बनें 'बिग बॉस'क्या वजह है कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस 8' में सलमान खान अपनी जगह शाहरुख को देना चाहते हैं और कहां शुरु हो रहा है अमिताभ का 'युद्ध'.2014-07-14T12:39:39+05:302014-07-14T13:30:10+05:302014-07-14T13:36:11+05:302014-07-14T13:36:09+05:30PUBLISHEDhitopcat2.

वैसे बिग बॉस में इस दफ़ा प्रतियोगियों के तौर पर पूनम पांडेय, आलोक नाथ, कॉमेडियन भारती और सुनील ग्रोवर के नाम की चर्चा भी चल रही है.

चुपचाप करूंगी शादी: प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AFP

18 जुलाई को PGLप्रियंका और सोनाक्षी का दोस्तानाप्रियंका और सोनाक्षी का दोस्तानाप्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा की मुलाक़ात, बिग बी संग किसने लगाए ठुमके, बॉलीवुड के स्टाइलिश कलाकार और कहां दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन. देखिए तस्वीरें. 2014-03-11T14:06:40+05:302014-03-11T19:23:28+05:30PUBLISHEDhitopcat2 का जन्मदिन है. उन्होंने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में भविष्य की योजनाओं और शादी पर विस्तार से बात की.

प्रियंका ने कहा, "मुझे शोर-शराबा पसंद नहीं है. चुपचाप से और चुनिंदा मेहमानों को बुलाकर शादी कर लूंगी."

प्रियंका फ़िलहाल ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग तुर्की में कर रही हैं. उनका जन्मदिन मनाने उनके भाई भी तुर्की पहुंच गए हैं.

'सेक्स प्रॉडक्ट' की दुकान को सनी की ना

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Bhatt Films

इंटरनेट पर सेक्स से जुड़े सामान बेचने वाली एक वेबसाइट और अभिनेत्री PGLरैंप पर उतरीं सनी लियोनीरैंप पर उतरीं सनी लियोनीमुंबई में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल वीक में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने रैंप वॉक किया. पेश है तस्वीरें2014-07-15T17:19:11+05:302014-07-16T16:58:03+05:302014-07-16T16:58:03+05:302014-07-16T16:58:03+05:30PUBLISHEDhitopcat2 आमने-सामने हैं.

इस वेबसाइट पर ऑनलाइन सेक्स टॉयज़ और महिलाओं के अंत:वस्त्र बेचे जाते हैं और इस पर सनी लियोनी के वीडियो और तस्वीरें भी हैं.

सनी लियोनी ने इस वेबसाइट की जानकारी होने से इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने कभी भी अपनी तस्वीरें इसके साथ साझा नहीं कीं.

जबकि इस वेबसाइट का कहना है कि सनी ने उनके साथ बाक़ायदा करार किया और शायद अपनी छवि बिगड़ने के डर से वो इस बात से इनकार कर रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>