मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला: सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Hoture
"मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला. नुकसान फ़ोटोग्राफ़र्स का है." ये कहना है सलमान ख़ान का.
जब से सलमान और फ़ोटोग्राफ़र्स के बीच जंग छिड़ी है तब से दोनों पक्ष अपने अपने रुख पर कायम हैं. फ़ोटोग्राफ़र बिरादरी STYसलमान की जगह अक्षय करेंगे 'बिग बॉस' ?सलमान की जगह अक्षय करेंगे 'बिग बॉस' ?'बिग बॉस' के आठवें संस्करण को क्या अक्षय कुमार करेंगे होस्ट और क्यों एक वेबसाइट से नाराज़ हैं सनी लियोनी. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.2014-07-18T12:18:00+05:302014-07-18T19:06:02+05:302014-07-18T19:07:20+05:302014-07-18T19:07:18+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की तस्वीरें नहीं ले रही है और सलमान माफ़ी मांगने को राज़ी नहीं.
STYरिव्यू: कुछ ताकत भी है सलमान की 'किक' में?रिव्यू: कुछ ताकत भी है सलमान की 'किक' में?सलमान ख़ान की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म 'किक' परदे पर आ गई. फ़िल्म समीक्षक मयंक शेखर की बैबाक राय...2014-07-25T11:30:57+05:302014-07-25T12:49:36+05:302014-07-25T12:49:36+05:302014-07-25T13:00:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2
सलमान से जब इस मुद्दे पर मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ ऐसे इशारे किए जिन्हें पत्रकारों ने अभद्र करार दिया.
क्या है क़िस्सा
दरअसल फ़िल्म 'किक' के एक प्रचार अभियान के वक़्त सलमान के अंगरक्षकों और फ़ोटोग्राफ़र के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर सलमान की टीम ने एक फ़ोटोग्राफ़र का कैमरा तोड़ दिया.
STYकरण कैंप में सलमान की एंट्रीकरण कैंप में सलमान की एंट्रीशाहरुख़ ख़ान के क़रीबी दोस्त करण जौहर कैंप में सलमान ख़ान की एंट्री, मलाइका अरोड़ा ख़ान की वापसी और वरुण की फ़ैन बनीं आलिया भट्ट. 2014-07-17T11:57:54+05:302014-07-17T12:34:09+05:302014-07-17T12:34:09+05:302014-07-17T12:34:09+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Hoture
इस पर फ़ोटोग्राफ़र बिरादरी ने सलमान से माफ़ी मांगने को कहा लेकिन सलमान ने उल्टे उन्हें वहां से चले जाने को कह दिया. इस पर STYजब फ़ोटोग्राफ़र्स और सितारों में छिड़ी 'जंग'जब फ़ोटोग्राफ़र्स और सितारों में छिड़ी 'जंग'सलमान ख़ान का फ़ोटोग्राफ़र्स ने बहिष्कार कर दिया. क्या है मामला और इससे पहले किस-किस का बहिष्कार किया है फ़ोटोग्राफ़र्स ने, जानिए.2014-07-21T16:37:09+05:302014-07-22T10:08:25+05:302014-07-22T10:12:18+05:302014-07-22T10:12:16+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने सलमान की फ़ोटो खींचने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी.
सलमान का पक्ष

इमेज स्रोत, AFP
सलमान कहते हैं, "जब फ़ोटोग्राफ़र 50 फीट की दूरी से फ़ोटो ले सकते हैं तो वो सेलेब्रिटीज़ के इतने नज़दीक क्यों जाते हैं. उनके रवैये से लगता है जैसे वो मेरी फ़ोटो लेकर मुझ पर एहसान कर रहे हैं."
फोटोग्राफरों के इस रवैये से 'नाराज़' सलमान ने फ़ैसला किया है कि वह अपना व्यक्तिगत फ़ोटोग्राफ़र रखेंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












