अक्षय कुमार की फ़िल्म में दिखेंगी 'गुत्थी'

गुत्थी

इमेज स्रोत, promotional photo

इमेज कैप्शन, सुनील ग्रोवर को किरदार गुत्थी से अलग पहचान मिली है.
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को फ़िल्म 'गब्बर इज़ बैक' से में बड़ा ब्रेक मिला है.

कॉमेडी नाइ्टस विद कपिल की किरदार 'गुत्थी' से अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर को लगता है कि यह फ़िल्म उनके लिए नए मौक़े लेकर आएगी.

इस फ़िल्म में मुख्य किरदारों में अक्षय कुमार और श्रुति हासन हैं.

सुनील ग्रोवर इस फ़िल्म में एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं.

'बिना कुछ सोचे हाँ कर दी'

फ़िल्म को लेकर उत्साहित सुनील कहते हैं, "मुझे आशा है कि यह फ़िल्म मेरे लिए बॉलीवुड के दरवाज़े खोलेगी. इसलिए मैं इस फिल्म को लेकर काफी नर्वस महसूस कर रहा हूं."

सुनील कहते हैं कि जब उन्हें इस फ़िल्म में रोल ऑफ़र हुआ तो उन्होंने बिना कुछ सोचे ही इसके लिए हाँ कर दी.

'गब्बर इज़ बैक' साल 2002 में आई तमिल फिल्म 'रामना' की रीमेक है.

फ़िल्म का निर्देशन कृष ने किया है और इसके सह-निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>