चेन्नई के बाद शाहरुख़ की 'पंजाब एक्सप्रेस'

शाहरुख़ ख़ान, रोहित शेट्टी

इमेज स्रोत, AFP

चेन्नई एक्सप्रेस के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी फिर से शाहरुख़ ख़ान के साथ जुगलबंदी करने वाले हैं.

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ख़ुद रोहित शेट्टी ने इस बात की पुष्टि की.

अपने एक टीवी कार्यक्रम के बारे में बात करने आए रोहित ने कहा, "हां, मैं शाहरुख़ के साथ फिर काम कर रहा हूं, हालांकि अभी शाहरुख़ के अलावा हमने बाकी की स्टारकास्ट तय नहीं की है."

शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, AFP

फ़िल्म का नाम 'पंजाब एक्सप्रेस' है.

'चेन्नई एक्सप्रेस' 2013 में रिलीज़ हुई थी. इसमें शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण की भी मुख्य भूमिका थी.

बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ ये शाहरुख़ के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी और इसने 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार किया था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)