मैं नॉमिनेशन का हक़दार नहीं: शाहरुख़

इमेज स्रोत, HOTURE
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर, साल 2014 की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक थी लेकिन फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों के लिए शाहरुख़ ख़ान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगरी में इस बार नामांकन नहीं मिला है.
हालांकि शाहरुख़ ख़ान ख़ुद मानते हैं कि वो इस अवॉर्ड के नामांकन के हक़दार नहीं थे.

इमेज स्रोत, RED CHILLIES
डीएनए अख़बार से बात करते हुए शाहरुख़ ख़ान ने कहा, "मैंने शायद उम्दा अदाकारी नहीं की. सच तो ये है कि मुझसे बेहतर दूसरे कलाकार रहे. इसलिए हैप्पी न्यूर ईयर के लिए अभिनेता के तौर पर तो मैं नॉमिनेशन का हक़दार नहीं हूं."
फ़राह ख़ान के निर्देशन वाली हैप्पी न्यू ईयर पिछले साल दीवाली पर रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफ़िस कारोबार के विशेषज्ञों के मुताबिक़ इसने भारत में क़रीब दो सौ करोड़ रुपए की कमाई की.
हालांकि समीक्षकों की तरफ़ से फ़िल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








