'एआईबी रोस्ट' कहानी अब तक...

इमेज स्रोत, AIB
- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
'एआईबी रोस्ट' कइयों के लिए मज़ेदार रहा तो कुछ लोगों को ये बिल्कुल नहीं भाया. अभिनेता आमिर ख़ान के लिए 'एआईबी रोस्ट' गले की वो हड्डी बन गई है जो न निगली जाए और न ही उगली जाए.
आए दिन 'एआईबी रोस्ट' पर कुछ न कुछ होता रहता है. ये किसी प्रतिदिन प्रसारित होने वाले धारावाहिक जैसा हो गया है.
जानिए इस धारावाहिक की कहानी अब तक......
28 जनवरी को हुआ 'एआईबी रोस्ट'
दुनिया : हाहाहाहाहाहाहाहा/नानानानानानाना
अनुष्का : मज़ेदार था 'एआईबी रोस्ट'!
आमिर ख़ान : नहीं ये गलत है!
दुनिया : :)
ए आई बी : आमिर याद करो 'डेली बेल्ली'!
आमिर ख़ान : नहीं ये गलत है!
ट्विटर : #AIB Knockout #AIB National Shame
आमिर ख़ान : नहीं ये गलत है!
दुनिया : :)
रसल पीटर्स : आमिर अपने काम से काम रखो!
आमिर ख़ान : नहीं ये गलत है!
दुनिया : :(
पूजा भट्ट : 'पीके' के लिए नंगे होना भूल गए?
आमिर ख़ान : नहीं ये गलत है!
दुनिया : :(
आमिर ख़ान : नहीं ये गलत है!
अजय देवगन : 'एआईबी' का ह्यूमर पसंद नहीं
दुनिया : :(
आमिर ख़ान : अब मैं चुप रहूंगा.
दुनिया : बुरा न मानो होली है! :)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












