40 का दिखने के लिए वरुण ने क्या ना किया!

इमेज स्रोत, UNIVERSAL
अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फ़िल्म 'बदलापुर' में अपनी उम्र से ज़्यादा के दिखेंगे. इसके लिए वरुण को ख़ासी मशक़्क़त भी करनी पड़ी.
फ़िल्म में 15 साल का लीप लिया गया है. ऐसे में वरुण को अपनी उम्र से कुछ ज़्यादा का नज़र आना था.
इसके लिए उन्हें अपनी बॉडी लैंग्वेज में बदलाव के अलावा सिंथेटिक मेकअप का भी सहारा लेना पड़ा.
फ़िल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन का कहना था, "किसी अभिनेता को उसकी उम्र से छोटा दिखाना मुश्किल काम नहीं, लेकिन दिक़्क़त तब आती है, जब कलाकार को अधिक उम्र का दिखाना पड़ता है."
जब वरुण से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने ज़्यादा मेकअप करने से मना कर दिया.
मेकअप

इमेज स्रोत, EROS INTERNATIONAL
वरुण ने बताया, "चालीस साल की उम्र में कोई बुज़ुर्ग नहीं दिखता, हाँ थोड़ा बहुत बदलाव आता है और इन्ही बदलावों पर हमने काम किया है."
वरुण को सबसे ज़्यादा तकलीफ़ अपनी आवाज़ को बदलने में हुई.
वो कहते हैं, "मेरी आवाज़ थोड़ी बच्चों जैसी है और मैंने इसमें गंभीरता लाने की काफ़ी कोशिश की है."
वरुण ने इस फ़िल्म में ख़ुद से छोटे और फिर ख़ुद से दोगुने बड़े किरदार को निभाया है जिसके लिए थोड़ा बहुत मेकअप भी किया गया है.
लेकिन ज़्यादातर बॉडी लैंग्वेज उन्होंने कुछ लोगों को ऑब्ज़र्ब करके बनाई है. 'बदलापुर' 20 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












