काला घोड़ा: सिनेमा और महिला शक्ति पर

इमेज स्रोत, MADHU PAL
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मुंबई में हर साल होने वाला काला घोड़ा फ़ेस्टिवल इस दफ़ा सात फ़रवरी से 15 फ़रवरी तक चल रहा है. यहां कलाकार अपनी कला के नमूने पेश करते हैं. फ़ेस्टिवल में रखी गई ये है फ़्रीडम बाइक.
एक कंपनी ने अपनी इस थीम प्रस्तुति में पुरानी घड़ियों, साइकिल, ग्रामोफ़ोन वगैरह को इकट्ठा कर 12 फ़ीट लंबी ये बाइक बनाई.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
इस बार काला घोड़ा फ़ेस्टिवल में सिनेमा को ख़ास ट्रिब्यूट दिया जा रहा है. कई फ़िल्मी सितारों की पेंटिंग से सजा ये कार फ़ेस्टिवल आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
विश्व सिनेमा की कई जानी मानी हस्तियों की तस्वीरें लगाकर एक कोलाज जैसा तैयार किया गया है.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
भारत में 'महिलाओं के जज़्बे को सलाम' करती ये कृति. जिसमें ईंट के ढांचे के एक तरफ़ चूड़ियां और दूसरी तरफ़ जींस दिखाकर 'भारतीय संस्कृति के साथ-साथ आधुनिकता से सामंजस्य' बिठाती भारतीय महिला को प्रस्तुत किया गया है.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
धूम्रपान से होने वाले ख़तरों के प्रति आगाह करती इस कृति को वर्षा पंडित ने तैयार किया है.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
आधे चंद्रमा वाली ये पेंटिग बनाई है शर्मिष्ठा रॉय ने और ये पेंटिंग प्रेरित है रवींद्रनाथ टैगोर की एक कविता से.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
मुंबई में पानी की समस्या को दिखाती ये कृति, जिसमें एक ऊंट बनाया गया है जिस पर मुंबई के उन इलाकों के नाम लिखे हैं जहां पानी की समस्या है.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
क्लीन मुंबई का संदेश देने के लिए डस्टबिन को जोड़कर गेटवे ऑफ़ इंडिया के बनाए ढांचे की एक तस्वीर.

इमेज स्रोत, MADHU PAL
इस फ़ेस्टिवल का उद्घाटन किया अभिनेता अभिषेक बच्चन और अक्षरा हासन ने.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












