'बदलापुर' से नहीं हटाए अंतरंग दृश्य

'बदलापुर'

इमेज स्रोत, EROS INTERNATIONAL

वरुण धवन और यामी गौतम की फ़िल्म बदलापुर को 'ए' सर्टिफ़िकेट मिला है.

मुंबई मिरर की ख़बरों के मुताबिक़ फ़िल्म की स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने निर्देशक श्रीराम राघवन को प्रस्ताव दिया कि अगर फ़िल्म के कुछ बेहद अंतरंग दृश्यों और हिंसा वाले दृश्यों को हटा दिया जाए तो इसे यू/ए सर्टिफ़िकेट दिया जा सकता है.

लेकिन जब श्रीराम राघवन ने उन दृश्यों को हटाने से इनकार कर दिया, तब इसे 'ए' सर्टिफ़िकेट दिया गया.

'उत्तेजक' दृश्य

हुमा क़ुरैशी, वरुण धवन

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES

सेंसर बोर्ड ने जिन दृश्यों को हटाने को कहा था उनमें वरुण धवन और यामी गौतम के बीच फ़िल्माए गए कुछ रोमांटिक दृश्य हैं जो कथित तौर पर ख़ासे उत्तेजक हैं.

फ़िल्म में हुमा क़ुरैशी और वरुण के बीच भी एक अंतरंग दृश्य था, जिस पर सेंसर बोर्ड के कुछ सदस्यों को आपत्ति थी.

'बदलापुर'

इमेज स्रोत, EROS INTERNATIONAL

एक और सीन जिस पर काफ़ी चर्चा हुई वो था जिसमें वरुण एक शख़्स की हथौड़े से मार-मार कर हत्या कर देते हैं.

फ़िल्म बदलापुर, 20 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>