'शहीद देखकर रो पड़े थे लाल बहादुर शास्त्री'

'शहीद'

इमेज स्रोत, MANOJ KUMAR

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भगत सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म 'शहीद' देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री रो पड़े थे.

1965 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में सुखदेव का किरदार निभाने वाले प्रेम चोपड़ा ने ये बीबीसी को बताया.

लाल बहादुर शास्त्री

इमेज स्रोत, LAL BAHADUR SHASTRI MEMORIAL

अपनी आने वाली फ़िल्म 'जय जवान जय किसान' के बारे में बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा, "हमारे आमंत्रण पर लाल बहादुर शास्त्री जी शहीद देखने आए. हालांकि उनके पास वक़्त बहुत कम था लेकिन जब उन्होंने शहीद देखनी शुरू की तो अपनी सीट से उठ भी नहीं पाए. फ़िल्म देखते हुए उनकी आंख में आंसू आ गए."

ऐसे बनी 'उपकार'

मनोज कुमार

इमेज स्रोत, MANOJ KUMAR

फ़िल्म ख़त्म होने के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने फ़िल्म में भगत सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मनोज कुमार से अपने नारे 'जय जवान जय किसान' को लेकर किसान और सैनिकों पर आधारित कोई फ़िल्म बनाने को कहा.

तब मनोज कुमार ने इस थीम पर फ़िल्म 'उपकार' बनाई.

प्रेम चोपड़ा ने ये भी कहा कि उपकार को मनोज कुमार ने व्यवसायिक तौर-तरीके से बनाया.

व्यवसायिक फ़िल्म

'उपकार'

इमेज स्रोत, Manoj KUmar Films

उन्होंने कहा, "हमारी फ़िल्म शहीद को शुरुआत में उनकी कामयाबी नहीं मिली. जब लोगों ने उसे देखा उसकी तारीफ़ की तब जाकर धीरे-धीरे लोगों ने उसे देखना शुरू किया और फ़िल्म चली. लेकिन शायद इसलिए उपकार को मनोज कुमार ने शुरुआत से ही कमर्शियल एंगल से बनाया."

उपाकर, 1967 में रिलीज़ हुई थी और बड़ी कामयाब रही.

प्रेम चोपड़ा की जय जवान जय किसान छह फ़रवरी को रिलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>