सोहा की शादी होगी 25 जनवरी को

इमेज स्रोत, hoture images
बड़े भाई सैफ़ अली ख़ान के बाद अब छोटी बहन सोहा अली ख़ान बंधने जा रही है शादी के बंधन में.
सोहा और कुणाल की शादी बहुत ही सादगी से उनके घर में ही होगी.
पिछले साल ही पेरिस में सोहा के लम्बे समय से ब्वॉयफ़्रेंड रहे कुणाल खेमू ने उन्हें प्रपोज़ किया और फिर उनकी सगाई हो गई.
मां शर्मिला

इमेज स्रोत, AFP
सोहा की मां शर्मिला टेगोर ने कहा, "सोहा ने मुझे हमेशा अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाए रखा है. चाहे वो स्कूल हो, यूनिवर्सिटी हो या फिर काम पर पहला दिन, सोहा ने हमेशा मुझे सब कुछ बताया."
उनका कहना था, "अब उसकी शादी होने वाली है और मैं अब उसकी शादीशुदा ज़िन्दगी में दखल नहीं दूंगी और हम हमेशा दोस्त रहेंगे".
शर्मिला ने ये भी कहा कि उन्हें शादी वाले दिन 'टाइगर' यानी उनके पति स्वार्गीय मंसूर अली पटौदी की बहुत याद आएगी.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








