क्या पटौदी परिवार की बहू पर कोई रोक-टोक है?

पिछले साल पटौदी परिवार की नई सदस्य के रूप में करीना कपूर का नाम जुड़ गया. सैफ अली ख़ान से शादी करने के बाद <link type="page"> <caption> करीना कपूर ने भी खुद को बेग़म </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/02/130207_kareenakapoor_ks.shtml" platform="highweb"/> </link>कहना शुरू कर दिया.
ख़बर आई थी कि कथित तौर पर करीना कपूर ने शादी के बाद किसी भी निजी कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने से मना कर दिया था.
हालांकि इस बारे में सैफ अली खान की बहन सोहा अली ख़ान कहती हैं, "देखिए मैं उनकी तरफ से कुछ कह नहीं सकती हूं. ये उनकी निजी पसंद हो सकती है. क्योंकि ऐसा कुछ नहीं है कि ये कोई पटौदी परंपरा है. अम्मा ने तो खुद भी बहुत कुछ किया है. इसलिए ये करीना ने खुद ही तय किया होगा."
अपने भाई सैफ अली ख़ान के बारे में सोहा कहती हैं, "मेरे भाई से मेरी सोच थोड़ी अलग है, थोड़े परंपरागत है. वो एक अभिनेता के साथ-साथ निर्माता भी है इसलिए उनका नज़रिया काफी चीज़ों में भिन्न है. उन्होंने मेरी एक भी फिल्म नहीं देखी सिवाय रंग दे बसंती के वो भी सिर्फ इंटरवल से पहले तक की."
वहीं अपनी मां शर्मिला टैगोर के फैशन की समझ पर सोहा ने कहा, "अम्मा को फैशन की जो समझ है उसका मुकाबला मैं नहीं कर सकती. उनकी तो हर चीज़ मैचिंग की होती है. साड़ी,ब्लाउज़ से लेकर पर्स तक सब कुछ. मैं तो एकदम साधारण रहती हूं."
कुणाल को समझाना मुश्किल
नई फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' में जिमी शेरगिल के साथ किए गए अंतरंग दृश्यों के बारे में सोहा का कहना है, "मैंने पहली वाली साहेब देखी थी और मुझे डर था कि मैं कुणाल को कैसे समझाऊंगी कि मैं ये फिल्म करना चाहती हूं लेकिन फिर तिग्मांशू सर ने कहा कि इस फिल्म में उतना कुछ नहीं होगा जो पहली फिल्म में था."
अपने करीबी मित्र कुणाल खेमू की बात करते हुए सोहा कहती हैंस, "ऐसे दृश्य करते वक्त हम अपने रिश्तों को लेकर काफी जवाबदेह होते हैं. मैं जब ऐसे दृश्य करती हूं तो कुणाल को बहुत समझाती हूं लेकिन वो समझना नहीं चाहता. वैसे तो हम सब बहुत ही समझदार हैं लेकिन फिर ये दिमाग का मामला नहीं है ये दिल का मामला है."
मीडिया में सैफ-करीना के रिश्तों की बातें लगातार सुर्खियां बटोरती है वहीं सोहा और उनके मित्र कुणाल के संबंधों की बातें कम ही छपती हैं.
इस पर सोहा का कहना है, "हम ज़्यादा कुछ करते ही नहीं है तो ज़्यादा कुछ देते ही नहीं है लिखने के लिए. हम पार्टी में भी नहीं जाते हैं, तो बस साधारण ही रहते हैं."
सोहा की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' का निर्देशन तिग्मांशू धुलिया ने किया है और ये आठ मार्च को रिलीज़ होगी. फिल्म में सोहा के अलावा इरफान ख़ान, माही गिल और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका मे हैं.












