बॉलीवुड: क्या रहा ख़ास 2014 में?

इमेज स्रोत, Parul Gossain
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड ने कई सुर्ख़ियां बनाईं.
कभी 'पीके' के पोस्टर की वजह से बवाल हुआ तो कभी अभिनेत्री गौहर ख़ान को थप्पड़ पड़ने पर.
आइए नज़र डालते हैं साल 2014 की उन चुनिंदा सुर्ख़ियों पर जिनकी वजह से बॉलीवुड रहा हर ज़ुबान पर.
मिले दिल

इमेज स्रोत, HOTURE
क्रिकेटर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपने प्रेम प्रसंग की पुष्टि कर सभी अफ़वाहों पर लगाम लगा दी.
अभिनेत्री रानी मुखर्जी और निर्देशक यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में रचाई शादी.
अभिनेता रणबीर कपूर ने मुंबई में एक घर लिया है, जहां कहा जाता है कि वो और कटरीना कैफ़ दोनों साथ-साथ रह रहे हैं.
तलाक़

इमेज स्रोत, Getty
ऋतिक रोशन और सुज़ैन रोशन ने अपने 14 साल के रिश्ते को तोड़ दिया है. कथित तौर पर इसकी वजह सुज़ैन की अभिनेता अर्जुन रामपाल से बढ़ती नज़दीकियां बताई गईं पर सुज़ैन और ऋतिक दोनों ने इस बात को ख़ारिज किया.

इमेज स्रोत, Inkar
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और गोल्फ़र ज्योति रंधावा ने भी अपना रिश्ता तोड़ने की घोषणा कर दी है. .
करिश्मा कपूर की शादी दिल्ली उद्योगपति संजय कपूर के साथ 2003 में हुई थी पर शादी के कुछ साल बाद ही रिश्तों में कड़वाहट आने लगी. साल 2014 में दोनों ने अपने रिश्ते को ख़त्म करते हुए तलाक़ लेने का फ़ैसला किया. हालांकि तलाक़ की प्रक्रिया अभी चल रही है.
सुर्ख़ियां

इमेज स्रोत, colors
अभिनेत्री प्रीती ज़िंटा ने अपने पूर्व प्रेमी उद्योगपति नेस वाडिया पर वानखेड़े स्टेडियम में छेदछाड़ का आरोप लगाया. फ़िलहाल केस कोर्ट में है.
फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन ने सुपरस्टार सलमान ख़ान की फ़िल्म 'किक' के प्रमोशन के दौरान फ़ोटोग्राफ़र्स की उनके बॉडीगॉर्ड के साथ नोकझोक की आलोचना की. इसमें सलमान ख़ान ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया.

इमेज स्रोत, ARPITA KHAN INSTAGRAM
ग़ुस्साए फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन ने सलमान ख़ान के बहिष्कार का एलान किया. अंत हुआ अर्पिता ख़ान की शादी से.
सलमान खान की बहन अर्पिता ख़ान की शादी हिमाचल के आयुष शर्मा से हुई और शादी में शरीक हुआ लगभग पूरा बॉलीवुड. अर्पिता ख़ान के संगीत में शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान एक दूसरे से गले मिले.

इमेज स्रोत, UTV
आमिर ख़ान के 'पीके' निर्वस्त्र पोस्टर ने जितनी सुर्ख़ियां बटोरीं शायद ही बॉलीवुड के इतिहास में किसी फ़िल्म के पोस्टर ने बटोरी होंगी. इस पोस्टर में आमिर ख़ान सिर्फ़ ट्रांज़िस्टर लिए(पहने) रेल पटरी पर खड़े थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












