करिश्मा तन्ना पर ट्वीट से बवाल

इमेज स्रोत, COLORS
अभिनेता पुनीत ईस्सर की बेटी निवृत्ति ने अभिनेत्री करिश्मा तन्ना पर एक 'विवादास्पद' ट्वीट किया है जिससे हंगामा मच गया है.
दरअसल पुनीत और करिश्मा, टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' के प्रतिभागी हैं और शो में उनके बीच ज़ोरदार कहासुनी हो रही है. अब उनकी इसी लड़ाई में दोनों के घरवाले भी शामिल हो गए हैं.

इमेज स्रोत, COLORS
पुनीत ईस्सर की बेटी निवृत्ति ने ट्विटर पर लिखा है, "क्या करिश्मा के पिता की मौत स्वाभाविक थी या ऐसी बेटी होने की वजह से उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली."
इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए निवृत्ति के ट्वीट को 'अशोभनीय' और 'असंवेदनशील' बताया.
करिश्मा तन्ना की मां जैस्मीन तन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पुनीत की बेटी का ट्वीट दुखदायी है. मुझे पता नहीं वो क्यों मेरी बेटी को निशाना बना रही हैं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








