बिग बॉस: सोनाली ने अली को थप्पड़ जड़ा

सोनाली राउत, अली मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, COLORS

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' की एक प्रतियोगी सोनाली राउत ने अपने साथी प्रतियोगी अली मिर्ज़ा को चांटा लगा दिया.

सोनाली और अली की पहले भी कई बार नोंक-झोंक हो चुकी है और इस दफ़ा झगड़ा इतना बढ़ा कि सोनाली ने थप्पड़ जड़ दिया.

सोनाली ने शो के दौरान मिर्ज़ा पर उन्हें ग़लत तरीके से छूने का भी आरोप लगाया था.

उन्होंने तभी चेतावनी दी थी कि अली ने दोबारा उनके साथ बदसलूकी की तो वो उन्हें मारेंगी.

शो में मारपीट

'बिग बॉस-8'

इमेज स्रोत, COLORS

वैसे अब तक 'बिग बॉस-8' टीआरपी की दौड़ में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहा है.

इससे पहले के सत्र में भी 'बिग बॉस' में मारपीट के किस्से सामने आ चुके हैं.

बिग बॉस-3 में टीवी और फ़िल्म कलाकार कमाल राशिद ख़ान ने फ़ैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा पर हाथ उठाया था.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)