पाकिस्तान की माहिरा का शाहरुख़ से 'रोमांस'

इमेज स्रोत, ZINDAGI
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा ख़ान को अपने पसंदीदा स्टार शाहरुख़ ख़ान के साथ रोमांस करने का मौक़ा मिल ही गया.
वो शाहरुख़ की फ़िल्म 'रईस' में उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी.
'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में छपी ख़बर के मुताबिक़ माहिरा इस फ़िल्म में शाहरुख़ की पत्नी की भूमिका निभाएंगी.
माहिरा के ऑडिशन के वक़्त ख़ुद शाहरुख़ उनसे मिलने आए थे और उन्हें मुबारक़बाद दी.
इससे पहले बीबीसी से ख़ास बातचीत में माहिरा ने कहा था कि बड़े पर्दे पर शाहरुख़ ख़ान के साथ रोमांटिक रोल करने की उनकी तमन्ना है.

इमेज स्रोत, MAHIRA KHAN
फ़रहान अख़्तर के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं. फ़िल्म में शाहरुख़ का डबल रोल है.
माहिरा, टीवी सीरियल 'हमसफ़र' से चर्चा में आईं. उन्होंने पाकिस्तानी फ़िल्म 'बोल' से अपना करियर शुरू किया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












