राहुल से मिलकर क्यों रो पड़ीं डिंपी?

राहुल महाजन, डिंपी

इमेज स्रोत, COLORS

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' की प्रतियोगी डिंपी की मुलाक़ात हुई राहुल महाजन से.

दरअसल, शो के प्रतियोगियों ने अपने क़रीबी दोस्तों के लिए 'बिग बॉस' हाउस के अंदर ही एक पार्टी रखी थी.

शो के प्रतियोगी गौतम ने राहुल महाजन को पार्टी का न्यौता दिया.

पार्टी में डिंपी एक वेट्रेस की भूमिका निभा रही थीं.

राहुल को जब उन्होंने जूस ऑफ़र किया, तो उन्होंने हंसते हुए पूछा, "कहीं इसमें ज़हर तो नहीं मिला."

राहुल ने डिंपी से कहा कि वह उन्हें 'बिग बॉस' में देखकर खुश हैं और 'वह अच्छा खेल रही हैं'.

शो से राहुल के जाने के बाद डिंपी भावुक होकर रोने लगीं.

शादी

राहुल महाजन, डिंपी

इमेज स्रोत, NDTV IMAGINE

साल 2009 में राहुल महाजन ने टीवी रियलिटी शो 'स्वयंवर' में डिंपी से शादी रचाई थी.

लेकिन शादी के बाद डिंपी ने राहुल पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगाए थे.

मई 2014 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी लगाई थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>