गौहर ख़ान को मारा थप्पड़ !

गौहर ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

बिग बॉस 7 की विजेता गौहर ख़ान को शनिवार शाम मुंबई में शूटिंग के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया.

ये घटना फ़िल्मसिटी में 'रॉस्टार' के ग्रैंड फ़िनाले में घटी और थप्पड़ मारने वाले 24 वर्षीय मोहम्मद अक़ील मलिक को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.

गौहर ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

बीबीसी को पुलिस अधिकारियों ने बताया, "गौहर को थप्पड़ मारने से पहले उसने उन्हें हाथ लगाने कि कोशिश भी की थी. वो चिल्ला रहा था कि गौहर मुसलमान होकर भी छोटे कपड़े पहनती हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए."

अकील को सोमवार को बोरिवली कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस ने उस पर छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत मामला दर्ज़ किया है.

अक़ील पटना का रहने वाला है और मुंबई में वेटर का काम करता है. ज़्यादा पैसे कमाने के लिए अक़ील इन शोज़ में ऑडियंस बनकर जाता है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड एप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)