मोदी बोले, मसाला फिल्में ना करो: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

इमेज स्रोत, MANOJ TIWARI

अभिनेता से सांसद बने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ़ सुथरी फ़िल्में करने को कहा है.

मुंबई मिरर में छपी ख़बर के मुताबिक़, मोदी ने मनोज तिवारी से कम बजट वाली मसाला फ़िल्मों से दूर रहने की सलाह दी.

मनोज तिवारी, उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने दी भाजपा सांसद मनोज तिवारी को सलाह.

मनोज तिवारी ने कहा,"मोदी जी से मेरी बात हुई. उन्होंने भोजपुरी फ़िल्मों से दूर रहने की सलाह कतई नहीं दी, लेकिन ये ज़रूर कहा कि मैं ऐसी फ़िल्में करूं जिन्हें वो देख सकें."

मनोज तिवारी ने आगे कहा, "वो चाहते हैं कि हम साफ़ सुथरी सामाजिक संदेश देने वाली भोजपुरी फ़िल्में करें."

मनोज तिवारी ने कहा कि वो भोजपुरी को सरकारी भाषा का दर्जा दिलाना चाहते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>