कपिल की कॉमेडी अब टीआरपी नहीं लाती

इमेज स्रोत, Colors
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारतीय टेलीविज़न पर कोई भी धारावाहिक टीआरपी के दौड़ में एक स्थायी मुकाम नहीं बना सकता है लेकिन स्टार प्लस के कार्यक्रम 'दीया और बाती हम' ने कर दिखाया है.
वहीं कभी दर्शकों की पसंद रहने वाले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' टॉप से भी बाहर हो गया है.
पिछले हफ़्ते की टीआरपी रिपोर्ट में चैनलों की रैंकिंग में कुछ नहीं बदला.
नंबर एक पर क़ाबिज़ है स्टार प्लस, दो पर कलर्स, तीन पर ज़ी और चौथे स्थान पर कायम है सब टीवी.
लेकिन धारवाहिकों को नंबर एक के स्थान पर आने में पूरा ज़ोर लगाना पड़ रहा है.
नंबर 1
काफ़ी हफ़्तों से नंबर एक पर चल रहा है 'दीया और बाती हम' और इसमें आख़िरकार विमान हाईजैक का दिन आ गया है.
लेकिन देखना ये होगा कि दुबई जाने वाले विमान को क्या आईपीएस संध्या हाईजैक होने से रोक पाएगी और संध्या का पति सूरज भी इसी विमान पर मौजूद है.
ज़ाहिर सी बात है कि अगले हफ़्ते इस धारावाहिक में बहुत सारा ड्रामा औऱ ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

इमेज स्रोत, Star Plus
नंबर 2
दूसरे स्थान पर है 'साथिया साथ निभाना'. मोदी परिवार की इस कहानी में अब राधा के चलते परिवार में काफ़ी अशांति फ़ैल गई है और जिगर ये चाहने लगा है कि राधा को किसी भी तरह अपनी ज़िंदगी से निकाल दे.
हालांकि गोपी और अहम और बाक़ी सदस्य भी यही चाहते हैं. लेकिन क्या ऐसा हो सकेगा ये अगले हफ़्ते पता चलेगा.
नंबर 3 पर
इस मुकाम पर 'ये हैं मोहब्बतें' बहुत वक़्त बाद आया है.
शो में रमन और इशिता काफ़ी नज़दीक आ गए हैं और अभी वो वक़्त दूर नहीं जब ये दोनों प्यार का इज़हार करेंगे और उस वक़्त का इंतज़ार दर्शकों को रहेगा.
नंबर 4 पर

इमेज स्रोत, Zee Tv
चौथे पायदान पर पकड़ बनाए हुए है जोधा अकबर.
इस धारावाहिक में जोधा अकबर और सलीम की कहानी दिल को छू लेने वाले मोड़ पर है.
स्क्रीन पर दर्शकों ने देखा कि अपनी गैर हाज़िरी में अकबर, सलीम को अपना तख़्त देने का वादा भी करता है.
कहानी के दूसरे पहलू में रुक्कैया बेगम इस साज़िश में है कि वो किस तरह सलीम को अफ़ीम की लत लगा दे.
अन्य धारावाहिक

इमेज स्रोत, Hoture Images
बात करें अगर दूसरे शोज़ की तो 'डेयर टू डांस' का फ़िनाले बेहद बेरंग रहा और यह टीआरपी भी कमा नहीं पाया.
हालांकि इस शो में अक्षय़ कुमार भी मौजूद थे लेकिन वह भी दर्शकों को खींच नहीं पाए.
ज़ी टीवी का नया सुपरहीरो शो 'आर्यन' मध्यम लोकप्रियता के साथ शुरू हुआ वहीं कलर्स का लोकप्रिय शो 'क़ॉमेडी नाइट्स विद कपिल' टीआरपी में काफ़ी नीचे आया है.
यह गिरावट बताती है कि अब कपिल की कॉमेडी में दोहराव आते जा रहे हैं और लोग अब इस सेट फ़ार्मेट के शो से अलग कुछ और तलाश रहे है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












